क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोपी जामनगर के कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।यह कार्रवाई सोमवार(21 मई) रात उसकी गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही हुई। घटना उस वक्त हुई जब जामनगर के पंचवटी एरिया में स्थित अपने घर रीवा जा रहीं थीं, तब सरू सेक्शन रोड के पास उन्हें कांस्टेबल के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। कांस्टेबल की पहचान संजय करंगिया के रूप में हुई, उसे अब सी डिवीजन पुलिस थाने से संबद्ध कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक 11 महीने की बच्ची और मां प्रफुल्ला सोलंकी के साथ रीवा राजकोट से घर लौट रहीं थीं, इस दौरान उनकी कार ने कांस्टेबल की मोटर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह जामनगर पुलिस मुख्यालय से बाहर गिर गया।
बी डिवीजन पुलिस इंस्पेक्टर रविराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया-कार से लगी ठोकर के कारण बाइक से गिर जाने के कारण कांस्टेबल आग बबूला हो गया, उसने रीवा को ठीक से कार चलाने की नसीहत दी। बहस होने पर उसने रीवा को गाली देनी शुरू कर दी, जिस पर रीवा ने खुद को रविंद्र जडेजा की पत्नी होने की बात बताई तो कांस्टेबल ने परिचय पत्र निकालकर खुद को पुलिसकर्मी बताया।आरोप है कि मामला बढ़ने पर सिपाही ने शारीरिक उत्पीड़न किया।घटना के बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया।जांच अधिकारी ने बताया कि घटना के समय कांस्टेबल यूनिफॉर्म में नहीं था। पूछताछ के दौरान कांस्टेबल ने बताया कि पेट में दर्द होने के कारण वह कुछ दवा खरीदने मेडिकल स्टोर जा रहा था, इस दौरान उसके साथ यह घटना हो गई।
अपनी शिकायत में रीवा की मां ने कहा है-कांस्टेबल हंक बाइक चला रहा था और कार से टक्कर लगने पर उसने रीवा से दुर्व्यवहार किया और थप्पड़ जड़ दिया। फिर बालों को खींचकर कार के शीशे से सिर को दो से तीन बार टकराया।आरोपी कांस्टेबल ने बेटी के गले छाती पर भी हाथ रखा। अपनी तरफ खींचने की भी कोशिश की।तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने, चोट पहुंचाने, महिला के सम्मान को क्षति पहुंचाने, जानबूझकर अपराध करने आदि आरोपों में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने कहा-मुख्यमंत्री और डीजीपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया था। आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार करने के साथ सस्पेंड कर दिया गया है। उसे सर्विस से बर्खास्त करने की भी कार्रवाई होगी।