सरकारी सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि पीएनबी घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी अमेरिका से एंटीगुआ पहुंच गया है और वहां उसने नागरिकता हासिल कर ली है। इंटरपोल के नोटिस पर एंटीगुआ अथॉरिटीज ने प्रवर्तन निदेशालय को इस बात की सूचना दी है कि मेहुल चोकसी इसी महीने एंटीगुआ पहुंचा है और उसने वहां पासपोर्ट हासिल कर लिया है। ऐसे में भारत के लिए मेहुल चोकसी को पकड़ पाना बेहद मुश्किल हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि कैरिबियाई द्वीप देश एंटीगुआ इन्वेस्टमेंट कर नागरिकता लेने वाले लोगों की पसंदीदा जगह है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को एंटीगुआ की नागरिकता लेने के लिए सिर्फ देश के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना होता है, जिसके बाद व्यक्ति को कुछ ही समय में एंटीगुआ की नागरिकता मिल जाती है। 1.3 करोड़ रुपए एंटीगुआ के नेशनल डेवलेपमेंट फंड में देने के अलावा कोई भी व्यक्ति वहां का नागरिक बन सकता है। इसके अलावा एंटीगुआ के रियल एस्टेट क्षेत्र में 2.7 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट करके या फिर एंटीगुआ में 10.3 करोड़ रुपए बिजनेस में इन्वेस्ट करके भी कुछ ही महीनों में यहां की नागरिकता पायी जा सकती है। एंटीगुआ के पासपोर्ट पर 132 देशों की यात्रा की जा सकती है। इतना ही नहीं एंटीगुआ की नागरिकता लेने के बाद व्यक्ति को यहां रहने की भी जरुरत नहीं है। 5 साल में सिर्फ 5 दिन रुकना ही नागरिकता जारी रखने के लिए काफी होता है। हालांकि एंटीगुआ की इन्वेस्टमेंट यूनिट की वेबसाइट के मुताबिक नागरिकता लेने वाले व्यक्ति का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। साथ ही रजिस्ट्रेशन के वक्त कोई गलत जानकारी देने या धोखाधड़ी करने की स्थिति में भी एंटीगुआ नागरिकता रद्द कर सकता है।
ऐसा नहीं है कि पैसों के बदले नागरिकता देने वाला एंटीगुआ अकेला देश है, एंटीगुआ के अलावा अन्य कैरिबियाई देश सेंट किट्स और नेविस भी पैसों के बदले नागरिकता देते हैं। इन देशों में नागरिकता पाने के लिए किसी भी व्यक्ति को 1.03 करोड़ रुपए सेंट किट्स के सस्टेनेबल ग्रोथ फंड में जमा कराने होते हैं। इसके अलावा सरकार के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में 1.3 करोड़ इन्वेस्ट करके यहां की नागिरकता पायी जा सकती है। सेंट किट्स के पासपोर्ट पर कोई भी व्यक्ति 141 देशों की यात्रा कर सकता है। यदि कोई व्यक्ति और भी कम पैसों में नागरिकता पाना चाहता है तो उनके लिए डोमिनिका एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। डोमिनिका में सिर्फ 68 लाख रुपए देकर नागरिकता ली जा सकती है। डोमिनिका की तरह ही सेंट लूसिया में भी 68 लाख में नागरिकता खरीदी जा सकती है। माल्टा का पासपोर्ट पाना थोड़ा महंगा है क्योंकि माल्टा के पासपोर्ट के बदले किसी व्यक्ति को 4.4 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि मेहुल चोकसी की तरह ही नीरव मोदी ने भी किसी दूसरे देश की नागरिकता हासिल कर ली है, जिसे उसने अभी तक भारतीय अथॉरिटी के सामने उजागर नहीं किया है।