नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने क्या पुलिस से पहले ही ताजा RTI याचिका दर्ज कर दी है? इस बात पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल गुजरात की महेसाणा जिला पुलिस ने जशोदाबेन की आरटीआई का जवाब देने से इनकार कर दिया था।

एक ख़बर के मुताबिक पुलिस उप-अधीक्षक और सूचना अधिकारी भक्ति ठक्कर ने बताया था कि जशोदाबेन ने जो भी सूचनाएं मांगी हैं वो स्थानीय खुफिया ब्यूरो के अंतर्गत आती हैं जो कि आरटीआई के दायरे में नहीं आतीं हैं इसलिए यह सूचना नहीं दी जा सकती हैं।

जशोदाबेन ने अपनी आरटीआई में यह पूछा था कि उन्हें भारतीय संविधान के मुताबिक उन प्रावधानों के बारे में बताया जाए जिसके तहत देश के प्रधानमंत्री की पत्नी को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।

यही नहीं जशोदाबेन ने प्रोटोकाल का विस्तृत ब्योरा मांगते हुए यह भी पूछा था कि वो और किन-किन अन्य सेवाओं को भी पाने की हकदार हैं।

उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जाहिर की थी कि वो प्रधानमंत्री की पत्नी होकर भी सार्वजनिक परिवहन में सफर करती हैं जबकि उनकी सुरक्षा में लगे गार्ड सरकारी वाहनों में घूमते हैं।