प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए तुर्की जाने से पहले दो दिन लंदन में रुकेंगे। 13 नवंबर को लंदन के वेम्ब्ले स्टेडियम में पीएम मोदी का मेगा शो होगा, जिसमें हिस्सा लेने के लिए उनके समर्थकों में अभी से होड़ मच गई है।
यूके में रहने वाले भारतीय मूल के लोग तो इस शो का हिस्सा बनने के लिए लाइन लगा ही रहे हैं, साथ ही भारत से ब्रिटेन घूमने जाने वाले लोग भी मोदी के मेगा शो में जाने की तैयारी कर रहे हैं। कई टूर ऑपरेटर्स तो दिवाली पैकेज के तौर पर मोदी के शो का टिकट ऑफर कर रहे हैं। वेम्ब्ले स्टेडियम में आयोजित होने वाले मोदी के मेगा शो में 60,000 लोगों के आने की उम्मीद है।
टूर ऑपरेटर्स 6 दिन और 5 रात के पैकेज में ‘मोदी एक्सप्रेस’ की सवारी कराने का भी ऑफर दे रहे हैं। इस ऑफर के तहत टूरिस्टों को लंदन के पास स्थित स्वामी नारायण मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे।
अक्षर ट्रैवल्स के मालिक मनीष शर्मा ने बताया कि अभी तक भारत से काफी बुकिंग हो चुकी हैं। मनीष का दावा है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, तब वह कई बार उनसे मिले थे। उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी टूर’ के नाम पोल टूरिज्म पैकेज ऑफर किया, जो कि काफी सफल रहा था।
