देश में आम चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तिथियों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही नेताओं के कामों और उपलब्धियों के साथ ही उनके दावे पर भी बातें शुरू हो गई हैं। विपक्ष एक तरफ जहां पीएम मोदी के शासन को बेरोजगारी, महंगाई बढ़ाने वाला तथा किसानों और महिलाओं के खिलाफ काम करने वाली सरकार बता रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस बात पर जोर दिया कि उनके शासन में केंद्रीय एजेंसियों को भ्रष्टाचार की जांच करने की खुली छूट दी गई है। इससे भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है।

पीएम ने कहा अगर एजेंसियां स्वतंत्र थीं तो उन्हें रोकने की क्या जरूरत थी

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारे शासन का एक बड़ा पहलू भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रहा है। भ्रष्टाचार की जांच में सभी एजेंसियों को खुली छूट है।” पीएम ने कहा अगर एजेंसियां स्वतंत्र थीं तो उन्हें रोकने की क्या जरूरत थी? उन्होंने कहा कि उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करूंगा…। पीएम ने मिसाल देते हुए बताया, “2014 तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 1,800 मामले दर्ज किए थे। पिछले 10 वर्षों में 4,700 मामले दर्ज किए गए। ईडी ने 2014 तक केवल 5,000 करोड़ रुपये जब्त किए थे, लेकिन पिछले दस वर्षों में उसने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।’

विपक्ष ने उन निगमों पर भी सवाल उठाए हैं, जो जांच का सामना कर रहे हैं

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्ष के आरोपों के बीच आई है। विपक्ष ने उन निगमों पर भी सवाल उठाए हैं, जो ईडी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) या आयकर विभाग की जांच का सामना कर रहे थे और उन्होंने चुनावी बांड योजना के माध्यम से राजनीतिक दलों को दान दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, ”जब जांच इतनी तेज गति से चल रही है, तो यह समझ में आता है कि इससे कुछ लोगों को परेशानी होगी। यही कारण है कि वे मुझे गाली देने के लिए दिन-रात अभियान चला रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह चुनाव का समय है, हमारा विपक्ष कागज पर सपने बुन रहा है, लेकिन मोदी संकल्पों पर काम करते हैं। उन्होंने चुटकी ली- “आप ’29 पर अटके हुए हैं? मैं 2047 की दिशा में काम कर रहा हूं।” पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया अनिश्चितता से घिरी हुई है, लेकिन यह निश्चित है कि भारत तेज गति से विकास करता रहेगा।”