PM Modi Jammu and Kashmir Visit Cancelled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 19 अप्रैल को श्रीनगर नहीं जाने वाले हैं, उनके उस कार्यक्रम को पोस्पोन कर दिया गया है। पहले इस दिन पीएम को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से पीएम के इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। अब किस दिन पीएम मोदी श्रीनगर आएंगे, कब वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई जाएगी, अभी यह स्पष्ट नहीं।

जम्मू-कश्मीर में कैसा है माहौल?

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में कई एनकाउंटर हुए हैं, कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है। कुछ जवान भी इसमें शहीद हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से घाटी में अभी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। इस बीच अब खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी का दौरा स्थगित किया गया है। पीएमओ ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

कौन से रेल लिंक का होना है उद्घाटन?

वैसे पीएम मोदी 19 अप्रैल को पहले उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के आखिरी हिस्से को शुरू करने वाले थे। यह 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज होने वाला है जो नई दिल्ली से कश्मीर तक सीधी रेल सेवा शुरू करेगा। इसके अलावा पीएम मोदी ही दो वंंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। पहली ट्रेन श्रीनगर से चलेगी और दूसरी कटरा से श्रीनगर तक जाने वाली है।

पुल से कश्मीर को क्या फायदा?

जानकार तो यहां तक मानते हैं कि जब पीएम मोदी द्वारा इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा, इसका सीधा असर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर पड़ेगा। ऐसा भी इसलिए क्योंकि कई लोग तो इस इंजीनियरिंग चमत्कार को देखने के लिए ही दूर-दूर से आने वाले हैं। ऐसे में लोगों को सुगम रास्ते की सुविधा तो मिलेगी, साथ ही साथ पर्यटन के लिहाज से भी देखने की एक नई जगह मिलेगी।