प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्‍य सभा में राष्‍ट्रपति अभिभाषण पर जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति के संसद चलने की बात कहने के बाद से संसद चल रही है। उन्‍होंने इसके लिए विपक्ष के नेताओं काे भी धन्‍यवाद दिया।

PM Modi Live:

पीएम माेदी ने निदा फाजली की नज्‍म ‘सफर में धूप होगी’ के साथ भाषण समाप्‍त किया

स्‍वच्‍छता जन आंदोलन बनने की दिशा में जा रही है

हमारी पार्लियामेंट ने कभी स्‍वच्‍छता पर डिबेट नहीं की, अब 2-3 घंटे डिबेट हो रही है

आपने जो चीजें विरासत में दीं, उन्‍हीं की सफाई करने में वक्‍त लग रहा है

विदर्भ का संतरा कोका-कोला में इस्‍तेमाल होगा, महाराष्‍ट्र सरकार ने करार किया

हमने कोका-कोला से 5 प्रतिशत ऑरेंज जूस मिक्‍स करने को कहा

किसान खेत की बाड़ पर पेड़ लगाए इसको लेकर काम हो रहा है

बड़ा ज्ञान नहीं लेकिन जानता हूं कि सही दिशा में काम करने से लक्ष्‍य मिलेगा

2022 में किसानों की आमदनी दुगुनी करने का लक्ष्‍य

डॉ. मनमोहन सिंह जैसा अ‍र्थशास्‍त्री नहीं लेकिन गरीबों की मजबूरी समझता हूं

बजट में दुकान सात दिन देर रात चलाने की घोषणा

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया

मुद्रा बैंक का लाभ सबसे ज्‍यादा एससी-एसटी महिलाअों को

राहुल गांधी पर निशाना, पूंजीपतियों का नाम लेकर गाड़ी चला रहे हैं

2014 में स्किल डवलपमेंट के लिए अलग मंत्रालय बनाया

अपनी सरकार में ऐसा काम किया होता तो हमें यह नहीं करना होता

उन्‍होंने ऐसे काम किया जैसे माइक्रोस्‍कॉप लेकर काम कर रहे हो

गुलाम नबी आजाद ने जिन लोगों को जन धन का लाभ नहीं मिला, उनकी जानकारी दी

पहले कमिटियों बनती थी, काम नहीं होता था

दो तरह के लोग- एक काम करने वाले, दूसरे श्रेय लेने वाले

रुपये बचाने के लिए नहीं, दलालों को निकालने के लिए योजनाएं

इंदिरा गांधी के बयान के जरिए कांग्रेस पर निशाना

सब्सिडी सही मिले, नियम से मिले, यह सरकार का प्रयास

15 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो गए

सत्‍ता की विकेंद्रीकरण की दिशा में कदम उठाए

खबरों की रफ्तार से चले जा रहे हैं, विश्‍वसनीयता पर बल देना जरूरी

ये प्रोजेक्ट 20 साल से रूके हुए थे

300 रूके हुए प्रोजेक्ट की मैंने समीक्षा की

आगामी पांच राज्‍यों में कांग्रेस 30 प्रतिशत टिकट अनपढ़ लोगों को दें

दोनों सदनों के बीच तालमेल होना आवश्‍यक

लोकसभा में पास बिलों को राज्‍य सभा पास करे

कार्यकाल खत्‍म होने वाले सांसदों पर पीएम की चुटकी, भूले बिसरे गीत की तरह सुनाई दे रहा है

आजादी के बाद हमारी कमियों से लोग अनपढ़ रहे

देश को जीएसटी बिल पास होने का इंतजार

अभिभाषण पर सभी सांसदों से संसोधन वापस लेने को कहा

वहीं अन्‍य लोगों पर हमला होने पर उनका नाम लेकर लिखा जाता है

कांग्रेस पर हमले को मीडिया विपक्ष पर हमला कहता है

कांग्रेस को कभी बदनामी नहीं मिलती

कांग्रेस को बदनाम न होने का वरदान मिला हुआ है
मृत्‍यु कभी बदनाम नहीं होती
संसद चलने के कारण सांसदों को बाेलने का मौका मिला
ज्‍यादा देर काम होने से सांसद हमला
राष्‍ट्रपति अभिभाषण पारित करना चाहिए
सभी सदस्‍यों ने राष्‍ट्रपति की बात मानी।