प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑल इंडिया रेडियो के लिए व्यावसायिक रुप से लाभदायक साबित हुए है। पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से सरकारी रेडियो स्टेशन ऑल इंडिया रेडियो को 10 करोड़ रुपये का आय हुआ है। सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन राठौर ने बुधवार 19 जुलाई को लोकसभा में बताया कि मन की बात कार्यक्रम से ऑल इंडिया रेडियो को 2015-16 में 4.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 5.19 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बता दें कि 3 अक्टूबर 2014 को लॉन्च हुए मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को देश भर में लाखों लोग सुनते हैं। इस रेडियो कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी देश के अहम सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर जनता से संवाद करते हैं और जनता की राय को भी अपने कार्यक्रम में तरजीह देते हैं। राज्यवर्द्धन राठौर ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम को हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किये जाने वाले इस कार्यक्रम को हिन्दी के अलावा 18 भाषाओं और 33 बोलियों में उसी दिन प्रसारित किया जाता है। इस कार्यक्रम का अंग्रेजी और संस्कृत वर्जन भी लोगों तक पहुंचाया जाता है।



बता दें कि इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए ऑल इंडिया रेडियो ने इसे विदेशों में भी प्रसारित करने की व्यवस्था की है। सरकार का दावा है कि ये कार्यक्रम भारत की 99 फीसदी आबादी तक पहुंचती है। इस वजह से इस कार्यक्रम के विज्ञापन दर अधिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे देश में पहुंच होने की वजह से सभी कंपनियां इस रेडियो शो से पहले अपना विज्ञापन देना चाहती हैं।

इस कार्यक्रम में लोगों की राय को शामिल करने का मकसद शासन में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना है। पीएम मोदी लोगों से पूछते हैं कि वे किस मुद्दे पर उन्हें बात करते हुए सुनना चाहते हैं। जिन लोगों को भी पीएम को सलाह देनी होनी है वो नरेन्द्र मोदी और मायगव वेबसाइट और एप पर जाकर अपनी राय दे सकते हैं। कार्यक्रम में पीएम मोदी लोगों के रिकॉर्डेड संदेश को भी सुनाते हैं। इस कार्यक्रम में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी जनवरी 2015 में शिरकत कर चुके हैं।