प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी को जन्‍मदिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर गनी को उनके 67वें जन्‍मदिन पर विश किया। इस दौरान उन्‍होंने पिछली बार हुई गलती की भी भरपाई की।

प्रधानमंत्री ने बर्थडे विश करने के साथ ही लिखा, ”इस बार तारीख सही है।” गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने 12 फरवरी को भी अशरफ गनी को बर्थडे विश कर दिया था। उस दिन उनका बर्थडे नहीं था। इसके चलते पीएम मोदी का काफी मजाक उड़ा था। हालांकि गनी ने पीएम के ट्वीट का जवाब दिया था और कहा था कि उनका बर्थडे 12 फरवरी को नहीं 19 मई को आता है।