प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट http://www.narendramodi.in की सुरक्षा में खामी की बात सामने आई है। इलियट एंडरसन नाम के फ्रांस के एक सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने यह दावा किया है कि पीएम मोदी की वेबसाइट सुरक्षित नहीं है। इलियट एंडरसन ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, ”हाय नरेंद्र मोदी, आपकी वेबसाइट पर सुरक्षा में खामी पाई गई है। एक अज्ञात स्रोत ने मेरे नाम वाली एक टेक्स्ट फाइल आपकी वेबसाइट पर अपलोड की थी। उसके पास आपके डेटाबेस तक पूरी पहुंच है। आपको निजी तौर पर मुझसे संपर्क करना चाहिए और जितना जल्दी संभव हो वेबसाइट सुरक्षित करनी चाहिए।” इसके कुछ देर बाद एंडरसन ने एक और ट्वीट में लिखा कि मोदी वेबसाइट की टीम ने उनसे संपर्क किया है और वह वेबसाइट को सरक्षित करने में लग गए हैं। बता दें कि एकबार एंडरसन ने भारतीय आधार नंबरों की गोपनीयता और उनके डेटाबेस के सुरक्षित नहीं होने का दावा किया था। एंडरसन ने बताया था कि डोमैन और मुख्य वेबसाइट में खराबी है और सुरक्षिक उपायों के कारण ऐसा हुआ।
क्या-क्या है पीएम मोदी की वेबसाइट पर? प्रधानमंत्री मोदी की वेबसाइट पर और उनकी और उनके कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं। प्रधानमंत्री का NaMo ऐप भी इस वेबसाइट के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की आत्मकथा भी वेबसाइट पर पढ़ी जा सकती है। वहीं, पीएम मोदी का बहुचर्चित शो ‘मन की बात’ का प्रसारण भी देखा जा सकता है। इसके अलावा पीएम की वेबसाइट के जरिये लोग बीजेपी से जुड़े सकते हैं। वेबसाइट पर समाचार अपडेट्स भी मुहैया कराई जाती हैं। प्रधानमंत्री का ब्लॉग भी पढ़ा जा सकता है। वेबसाइट के एनएम लाइब्रेरी ऑप्शन के जरिये ई-बुक्स पढ़ी जा सकती हैं। यूजर्स वेबसाइट के माध्यम से पीएम मोदी से जुड़ सकते हैं। वे पीएम मोदी को सीधे लिखकर अपनी समस्या बता सकते हैं।
Hi @narendramodi,
A security issue has been detected on your website. An anonymous source uploaded a txt file containing my name on your websites in realtime. He also have a full access to your database. You should contact me in private and start a security audit ASAP!
Regards, pic.twitter.com/AuDupzRlrL
— Baptiste Robert (@fs0c131y) January 14, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2019 के चुनाव को देखते अपने नमो ऐप से सरकार के कामकाज को लेकर एक सर्वे करा रहे हैें। पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिये मतदाताओं से उनकी प्रतिक्रियाएं मांगी हैं। पीएम मोदी का कहना है कि लोगों की प्रतिक्रियाएं उन्हें महत्वपूर्ण फैसला लेने में मदद करेंगी।
