प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकेडमी पहुंचे थे। यहां सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी को चाय की तलब लगी और उन्होंने चाय की मांग की। पीएम मोदी द्वारा चाय की मांग करने पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने उन्हें ग्रीन टी पीने की सलाह दी। किरन रिजिजू को तुरंत जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे देसी चाय से ज्यादा खुश होंगे, जिसमें दूध और चीनी रहती है।
वहीं इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर बातचीत की। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “टेकनपुर में अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन को संबोधित किया। पिछले तीन सालों में इन सम्मेलन की प्रकृति में तेजी से बदलाव आया है। इस नए फॉर्मेट में विचारों और विचार-विमर्श की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।” इसके साथ ही पीएम मोदी ने साईबर सिक्यूरिटी को लेकर भी बातचीत की।
Addressed the Valedictory Ceremony at the Conference of DGPs and IGPs in Tekanpur. Over the last three years, the nature and substance of these conferences has changed substantially. The new format has witnessed a marked improvement in the quality of ideas and discussions. pic.twitter.com/RjSOzBEmmF
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2018
उन्होंने कहा कि साईबर सिक्यूरिटी के मुद्दों से तुरंत निपटा जाना चाहिए और इस मुद्दे को उच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इतना ही नहीं इस समारोह में पीएम मोदी ने कई आईबी अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित भी किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने मेडल विजेता अधिकारियों को उनके बेहतरीन कार्य और देश की सेवा के लिए उनकी लगन की प्रशंसा की।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ग्वालियर महापौर विवेक नारायण शेजवाल्कर और अन्य अधिकारियों ने पीएम मोदी का सेना के एयरबेस पर स्वागत किया था। ग्वालियर पहुंचने के बाद पीएम ने बीएसएफ अकेडमी की पांच नई बिल्डिंगों का उद्घाटन भी किया। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में दी। पीएम मोदी के अलावा इस समारोह में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और कई राज्य विधायक भी शामिल हुए थे।
