नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार टीवी इंटरव्यू दिया और इसमें संकेत दिया कि वे भाजपा को 2040 तक सत्‍ता में रखना चाहते हैं। एंकर अरनब गोस्‍वामी के संसद में हंगामे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्‍होंने ऐसा इशारा किया। हो सकता है कि मोदी ने ऐसा मजाक में कहा हो लेकिन जिस लहजे में वे बोले उससे लगा नहीं कि वे मजाक के मूड में थे। 85 मिनट के इस इंटरव्यू में मोदी ने हालांकि न तो कांग्रेस का नाम लिया ओर न ही किसी विपक्षी नेता का नाम लिया।

कपिल सिब्‍बल बोले- हमारे पत्रकारों का सामना करो, मोदी जी, लोगों ने पूछा- आपके पत्रकार कौन हैं

मोदी ने सवाल के जवाब में कहा, ”संसद में कुछ पार्टियां हैं जो भाजपा या एनडीए के साथ नहीं हैं लेकिन सरकार के महत्‍वपूर्ण फैसलों पर सहमत हैं। इसलिए विपक्ष कहकर सभी विपक्षी पार्टियों को बदनाम करना सही नहीं हैं। केवल एक पार्टी को समस्‍या है और पूरी दुनिया उस पार्टी को जानती हैं।”

PM मोदी का इंटरव्यू लेने वाले एंकर पर भड़के केजरीवाल, बोले- अरनब पत्रकार है या … 

कांग्रेस के इस पर आरोप पर कि जब भाजपा विपक्ष में थी तब वह भी ऐसा ही करती थी। इस पर पीएम ने कहा, ”कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया और अब वे विपक्ष में हैं। इसलिए वे सरकार की हर छोटी से छोटी बात जानते हैं। उन्‍हें अपनी जिम्‍मेदारियों की पहचान होनी चाहिए। जैसे कोई नई विपक्षी पार्टी व्‍यवहार करती है इस तरह से उनका आचरण नहीं होना चाहिए। कोई पार्टी जो कभी सत्‍ता में नहीं रही हो या जिसने कुछ नहीं देखा हो, वह ऐसा कर सकती है। उदाहरण के तौर पर, अब हम सत्‍ता में हैं और सोचिए 2040 में हम विपक्षी पार्टी बन जाएं। इसलिए 2040 में हम वैसा व्‍यवहार नहीं कर सकते जैसा 2009 या 2010 में किया।”

Video: जानिए इंटरव्‍यू में NSG, सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, रघुराम राजन और पाकिस्‍तान पर क्‍या बोले मोदी