प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। उनकी तरफ से काशी की जनता को करोड़ों की सौगात दी गई है। सौगातों के अलावा पीएम ने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया और विपक्ष पर कई तीखे हमले किए। पीएम मोदी की तरफ से बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी सियासी वार किया गया। उनके एक पुराने बयान का जिक्र कर पीएम मोदी ने सबसे बड़ा हमला किया।
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण ने यूपी को विकास में पीछे रखा। पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बनाया, यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीना आज जब यूपी बदल रहा तब ये परिवारवादी क्या कह रहे हैं…कांग्रेस के युवराज का कहना है कि काशी के नौजवान, यूपी के नौजवान नशेड़ी हैं। जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। मोदी को गाली देते-देते तो इन्होंने 2 दशक बिता दिए और अब ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन पर, यूपी के नौजवानों पर ही ये लोग अपनी निराशा निकाल रहे हैं। अरे घोर परिवारवादियों… काशी का, यूपी का नौजवान तो विकसित यूपी बनाने में जुटा है, अपना समृद्ध भविष्य लिखने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा कर रहा है।
संबोधन में पीएम मोदी ने एक बार फिर एक बड़ी भविष्यवाणी करने का काम भी किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा।मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ। मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो उत्तर प्रदेश ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है। यानी इस बार यूपी 100% सीटें NDA के नाम करने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता को 13 हजार करोड़ की सौगातें देने का काम किया है। मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने से लेकर कई दूसरी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई है। उन विकास कार्य को लेकर पीएम ने बोला कि इन विकास परियोजनाओं में पशुपालन, रोड्स, स्पोर्ट्स स्वास्थ्य, एलपीजी, समेत कई प्रोजेक्ट्स हैं। बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में नौकरी के अवसरों में इससे बढ़ोतरी होगी।