प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया जाएंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ सामरिक मुद्दों समेत द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे। उन्हें वहां 22 फरवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘सियोल शांति सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 फरवरी को सियोल पहुंचेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान हो सकता है, जिसका मकसद साझे मूल्यों एवं हितों पर आधारित दोनों देशों के विशेष सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है। सियोल शांति सम्मान प्रदान किए जाने से संबंधित समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है, जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता प्रदान करने के बारे में है। दक्षिण कोरिया की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान देने का ऐलान पिछले साल 24 अक्तूबर को किया था। यह सम्मान हर दो साल पर दिया जाता है और इसकी स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी के दक्षिण कोरिया दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय में सचिव विजय ठाकुर सिंह ने कहा कि दक्षिण कोरिया भारत का एक अहम सामरिक साझेदार है और प्रधानमंत्री का दक्षिण कोरिया दौरा इसी के अनुरूप हो रहा है। उनका दौरा महज 30 घंटे का होगा। इस दौरान वह भारत कोरिया व्यापार बैठक को संबोधित करेंगे। अगले दिन वह दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पिछले साल के मध्य में कोरियाई राष्ट्रपति ने भारत का दौरा किया था।
