PM Modi South Africa Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गए हैं। इस सम्मेलन का आयोजन 22 से 24 अगस्त तक किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा (Matamela Cyril Ramaphosa) ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था। पीएम मोदी की यह तीसरी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा होगी। इस कार्यक्रम में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
पीएमओ ने जारी किया बयान
ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर पीएमओ की ओर से बयान भी जारी किया गया है। पीएम मोदी की ओर से जानकारी दी है। बयान में कहा गया कि “मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहानिसबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं। मैं जोहानिसबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के न्योते पर मैं 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस, ग्रीस की यात्रा करूंगा। इस प्राचीन भूमि की ये मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 साल बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान मिला है।
द्विपक्षीय बैठकें भी संभव
पीएम मोदी की साउथ अफ्रीका यात्रा के दौरान उनकी कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी संभ है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे, जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। जोहान्सबर्ग में अपने कार्यक्रम पूरे करने के बाद पीएम मोदी ग्रीस के पीएम के निमंत्रण पर 25 अगस्त को आधिकारिक यात्रा के लिए ग्रीस जाएंगे।
पीएम मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विनय क्वात्रा ने कहा कि ’15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए भारत से एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल, ब्रिक्स महिला बिजनेस एलायंस और ब्रिक्स बिजनेस फोरम की बैठकों में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहा है।’ क्वात्रा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मौजूद रहने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम अभी भी तय किया जा रहा है।
इनपुट-एजेंसी
