नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि वह बहुत उम्मीदों के साथ म्यांमा, आस्ट्रेलिया और फिजी के दौरे पर जा रहे हैं। विभिन्न देशों के नेताओं के साथ बातचीत से वह एक ऐसा वैश्विक माहौल बनाने की उम्मीद कर रहे हैं जिससे आर्थिक विकास और शांतिपूर्ण विश्व की अपेक्षाओं को संबल मिले।
अपनी दस दिन की विदेश यात्रा पर मंगलवार को रवाना होने से पहले मोदी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा,‘मैं बड़ी उम्मीदों के साथ म्यांमा, आस्ट्रेलिया और फिजी के दौरे पर कल रवाना हो रहा हूं। मैं म्यांमा की राजधानी ने पई ताव में 12-13 नवंबर को होने वाले भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन, आस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय दौरे और फिजी द्वीप के दौरे की अहमियत से पूरी तरह वाकिफ हूं, जहां मुझे प्रशांत क्षेत्र के नेताओं से मिलने का अवसर मिलेगा।’
मोदी ने कहा,‘इन शिखर सम्मेलनों और द्विपक्षीय दौरों के दरम्यान मैं एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले देशों के 40 से भी ज्यादा नेताओं के साथ-साथ अनेक बहुपक्षीय संस्थानों के प्रमुखों से भी मिलूंगा। मैं एक ऐसा वैश्विक माहौल बनाए जाने की उम्मीद कर रहा हूं, जिससे आर्थिक विकास और शांतिपूर्ण विश्व की हमारी अपेक्षाओं को संबल मिलेगा।’ बयान में मोदी ने कहा,‘दस सदस्यीय आसियान में तीसरी सर्वाधिक आबादी रहती हैं। यह इस शताब्दी में दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सर्वाधिक तेजी से विकसित होने वाला तीसरा आर्थिक निकाय बन जाएगा। यह गतिशील क्षेत्र हमारा महाद्विपीय और सामुद्रिक पड़ोसी है।, जिसके साथ हमारे रिश्ते सदियों पुराने हैं। आसियान हमारी ‘एक्ट एशिया’ नीति के मूल में और एक एशियाई शताब्दी के हमारे सपने के केंद्र में है, जहां सहयोग और एकीकरण साफ तौर पर नजर आएंगे। मैं आसियान नेताओं से विचार-विमर्श करने के लिए उत्सुक हूं ताकि यह जान सकूं कि हमारे रिश्ते को नई ऊंचाई पर कैसे पहुंचाया जा सकता है। यह हर सदस्य के साथ हमारे गहराते द्विपक्षीय रिश्तों के लिए पूरक के तौर पर काम करेगा।’
पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा,‘दुनिया के किसी भी क्षेत्र में इतनी गतिशीलता नहीं है या उसे इतनी सारी चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है, जितने से हिंद महासागर, महाद्वीपीय एशिया और प्रशांत महासागर दायरे में आने वाले क्षेत्र को जूझना पड़ रहा है। इसी तरह शायद किसी भी अन्य फोरम में इस क्षेत्र और दुनिया के भविष्य को आकार देने की क्षमता नहीं है, जितनी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में है। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में मैं आसियान और सात वैश्विक नेताओं के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करने को उत्सुक हूं कि हम शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए किस तरह से क्षेत्रीय संस्थानों, अंतरराष्ट्रीय मानकों और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत कर सकते हैं।’
प्रधानमंत्री ने जी20 की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए बयान में इसके बारे में टिप्पणी की,‘जी20 शिखर सम्मेलन उन सदस्य देशों के लिए एक बड़ा ही अहम फोरम है जो अपनी गतिविधियों में तालमेल बिठाने और वैश्विक आर्थिक विकास और स्थिरता को सहारा देने, स्थिर वित्तीय बाजार, वैश्विक व्यापारिक व्यवस्था और रोजगार सृजन को सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक कदम उठाने के पक्षधर हैं। जी20 में वे देश शामिल हैं, जिनके पास विश्व के कुल आर्थिक उत्पादन का 85 फीसद है।’ विभिन्न वैश्विक मुद्दों के साथ ही काले धन से जुड़े मुद्दे पर जोर देते हुए मोदी ने कहा,‘मैं इन मुद्दों पर भी चर्चा करने का इरादा रखता हूं कि हम किस तरह से अगली पीढ़ी के ढांचे के निर्माण में तेजी ला सकते हैं, जिनमें डिजिटल ढांचा भी शामिल होगा और जो स्वच्छ और किफायती ऊर्जा तक पहुंच सुनिश्चित करेगा। मेरे लिए एक अहम मुद्दा काले धन के खिलाफ अन्तरराष्ट्रीय सहयोग की अहमियत पर प्रकाश डालना होगा।’