PM Modi Elon Musk Talk: पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से फोन पर बात की है। कई जरूरी मुद्दों पर मंथन किया गया है। पीएम मोदी ने खुद इस बातचीत को लेकर एक्स पर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने बताया है कि तकनीक से लेकर कई दूसरे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर बात हुई है। इससे पहले जब पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे, तब भी उनकी मुलाकात एलन मस्क से हुई थी।
पीएम मोदी ने क्या बताया है?
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि कई मुद्दों पर आज एलन मस्क से बात की, इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन में जिन मुद्दों पर बात हुई, उन्हीं को आगे बढ़ा गया। तकनीक के क्षेत्र में कैसे सहयोग बढ़े, इसे लेकर मंथन हुआ। भारत हमेशा से ही अमेरिका के साथ इन क्षेत्रों में अपने रिश्तों को मजबूत करने की पैरवी करता है। वैसे इस समय पीएम मोदी की एलन मस्क से बात होना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि टैरिफ वॉर का असर भारत पर भी पड़ रहा है।
एलन मस्क क्यों हैं जरूरी?
राष्ट्रपति ट्रंप ने 90 दिनों की राहत जरूर दी है, लेकिन दूसरे देशों पर लग रहे टैरिफ का असर भी पड़ रहा है। भारत, अमेरिका के साथ एक ट्रेड डील संपन्न करने की पूरी कोशिश में है, अधिकारी स्तर पर लगातार बातचीत भी हो रही है। अगर कोई सहमति बन जाती है तो इसे भारत की एक बड़ी कूटनीति जीत माना जाएगा। एलन मस्क की बात करें तो वे राष्ट्रपति ट्रंप के एक करीबी हैं, चुनावी प्रचार के दौरान भी उनका काफी सहयोग देखने को मिला था।
इसके ऊपर अमेरिका में इस समय जो कई लोगों की नौकरी जा रही है, जिस तरीके से छंटनी हो रही है, उसमें भी एलन मस्क का हाथ है, खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें ताकत दे रखी है। ऐसे में हर विश्व का नेता एक तरफ अगर राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करता है तो वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क के साथ भी मंथन होता है।