प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंद गले के जिस सूट को लेकर पिछले दिनों विवाद खड़ा हो गया था, उसे शुक्रवार को पूरी हुई नीलामी में सूरत के हीरा कारोबारी लालजी पटेल और उनके बेटे ने नीलामी के आखिरी क्षणों में तेजी से बढ़ती बोली के बीच 4.31 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

मोदी ने 25 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात के समय गहरे नीले रंग के इस सूट को पहना था। जिला कलेक्टर राजेंद्र कुमार ने शाम पांच बजे तीन दिनी नीलामी के समापन पर घोषणा की, ‘धर्मानंद डायमंड कंपनी के लालजी पटेल और उनके बेटे हितेश पटेल ने सूट को 4.31 करोड़ रुपए में खरीद लिया है।’

नीलामी के आखिरी एक घंटे में गहमागहमी देखने को मिली और सूट के लिए तेजी से बोली बढ़ती चली गयी। नीलामी में सूट का कोई आधार मूल्य नहीं तय किया गया था। सूट की शुरुआती बोली बुधवार को 11 लाख रुपए लगी थी।

जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि पांच बजे की समयसीमा के बाद पांच करोड़ रुपए की एक बोली समेत कुछ बोलियां आर्इं लेकिन वक्त बीत जाने के कारण उन्हें नामंजूर कर दिया गया।