पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन पहली बार उनसे मुलाकात करने प्रधानमंत्री आवास 7 RCR पहुंचीं। मोदी ने न केवल उनके साथ अच्‍छा वक्‍त बिताया, बल्‍क‍ि उन्‍हें प्रधानमंत्री आवास भी घुमाया। मोदी ने मां से मुलाकात की फोटोज टि्वटर पर शेयर की हैं।

READ ALSO: विदेश दौरों पर महंगे होटल नहीं, Air India-One में सोते हैं PM Modi, जानें और खास बातें

मोदी ने लिखा, ‘मेरी मां गुजरात लौट गईं। उनके पहली बार आरसीआर आने पर काफी दिन बाद उनके साथ क्‍वॉलिटी टाइम बिताया।’ तस्‍वीरों में मोदी मां के साथ बैठे दिखते हैं। इसके अलावा, वे उन्‍हें व्‍हीलचेयर पर घुमाते भी नजर आते हैं। बता दें कि मोदी अपनी मां के प्रति लगाव जाहिर करते हुए कई बार सार्वजनिक तौर पर भावुक भी हो चुके हैं।