प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उरी हमले के बाद पहली सार्वजनिक रैली में पाकिस्‍तान पर जमकर बरसे। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान दुनिया में आतंकवाद एक्‍सपोर्ट करता है। वह एशिया को रक्‍तरंजित बनाने में लगा हुआ। उन्‍होंने साथ ही साफ किया कि उरी में शहीद हुए 18 जवानों का बदला लिया जाएगा। साथ ही पाक को चुनौती दी कि उसमें हिम्‍मत है तो वह गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा के मुद्दे पर मुकाबला करके दिखाए। पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान की जनता से कहा कि वह अपने नेताओं से पूछे कि पीओके, गिलगित, सिंध और बलूचिस्‍तान उसके पास पहले से ही हैं, उन्‍हें वह क्‍यों संभाल नहीं पा रहा है। क्‍यों पूर्वी बंगाल उससे अलग हो गया। कश्‍मीर की बात करके उन्‍हें गुमराह किया जा रहा है। पाकिस्‍तानी अवाम अपने नेताओं से सवाल करें। पाकिस्‍तान की जनता को पूछना चाहिए कि भारत और पाकिस्‍तान एक साथ आजाद हुए थे लेकिन भारत सॉफ्टवेयर एक्‍सपोर्ट करता है और पाकिस्‍तान आतंकवाद।

पीएम ने कहा कि पाकिस्‍तान के हुक्‍मरान आतंकियों के लिखे भाषण पढ़ते हैं। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग करने में भारत सफल रहा है। पूरी दुनिया में उसे अकेला कर दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में 17 बार पाकिस्‍तान की ओर से आतंक भेजा गया। सुरक्षाबलों ने 110 आतंकियों को मार गिराया है। गौरतलब है कि उरी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से देश में पाकिस्‍तान पर हमले की मांग बुलंद की जा रही है। पीएम ने शनिवार को केरल आने से पहले भी तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल में भाषण की 10 बड़ी बातें:
आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, यह देश इस बात(उरी हमला) को भूलेगा नहीं। हिंदुस्‍तान कभी आतंकवाद के सामने ना झुका है और ना कभी झुकेगा।

21वीं सदी एशिया की है लेकिन एक देश(पाकिस्‍तान) खूनखराबा करने में लगा है। वह षडयंत्र रच रहा है। पूरी दुनिया को आतंकवाद एक्‍सपोर्ट करता है। दुनिया की सभी आतंकी घटनाओं में इसका हाथ है।

पाकिस्‍तान के हुक्‍मरान आतंकियों का लिखा भाषण पढ़ते हैं। वे कहते थे कि 1000 साल तक जंग लड़ेंगे लेकिन अब वे कहां खो गए।

पिछले कुछ महीनों में पड़ोसी देश ने 17 बार हमारे देश में आतंकी भेजे हैं। लेकिन हमारी सेना ने हर बार उन्‍हें नाकाम किया। इस दौरान सेना ने 110 आतंकियों को मार गिराया।

मैं पाकिस्‍तान को कहना चाहता हूं कि 1947 से पहले तक उनके नेता इसी धरती को प्रणाम करते थे।

पीओके आपके पास है उसको आप संभाल नहीं पाते और आपको कश्‍मीर की बातें करके गुमराह कर रहे हैं। पीओके, गिलगित और बलूचिस्‍तान को तो वे संभाल नहीं पा रहे हैं।

हम पूरी दुनिया में इंजीनियर भेजते हैं वे आतंकी भेजते हैं। मैं पाकिस्‍तान के लोगों से कहता हूं कि भारत जंग को तैयार है। यदि ताकत है तो आगे आकर जंग कीजिए।

गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा पर लड़ाई लड़ते हैं देखते पहले कौन इन कमियों को दूर करता है। वो दिन दूर नहीं होगा जब पाकिस्‍तान की जनता वहां के नेताओं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने को आगे आएगी।

पाकिस्‍तान के हुक्‍मरान सुन लें हमारे 18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। भारत सफल रहा है पूरी दुनिया में आपको अलग-थलग करने में। हम इसे और तेज करेंगे और पूरी दुनिया में आपको अकेला रहने को मजबूर कर देंगे।

पूरी विश्‍व की मानव जाति को एक होकर आतंकवाद से लड़ना होगा।