PM Modi & Zelenskyy Phone Call: रूस यूक्रेन युद्ध पिछले 3 साल से चल रहा है और लगातार रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले हो रहे हैं। भारत ने इस युद्ध में तटस्थ भूमिका निभाते हुए शांति को समधान बताया है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में एससीओ समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे। यहां उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। इस मुलाकात के पहले पीएम मोदी और रूस से युद्ध में जान झोंक रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की।

दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की और इसमें रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर शांति समाधान पर चर्चा की। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के बारे में पीएम मोदी को विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद किया।

आज की बड़ी खबरें

‘जल्दी हो संघर्ष का समाधान’

राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की से बातचीत के मामले में पीएम मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति की शीघ्र बहाली के प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख को दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

पीएम मोदी ने फोन कॉल पर क्या कहा?

इसको लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति जेलेंस्की को आज फोन कॉल के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू, शांति और स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।’

यह भी पढ़ें- ‘आपके पास कोई ताकत नहीं’, ट्रंप के लगाए टैरिफ को US कोर्ट ने बताया गैरकानूनी

पीएम मोदी से बातचीत को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति जेलेस्की?

दूसरी ओर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ यूरोपीय नेताओं की भागीदारी वाली बातचीत की जानकारी दी। यूक्रेन ने रूस के प्रमुख के साथ बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई। लगभग दो हफ्ते बीत चुके हैं और इस दौरान जब रूस को कूटनीति की तैयारी करनी चाहिए थी, मॉस्को ने कोई सकारात्मक संकेत नहीं दिया है। उसने केवल नागरिक ठिकानों पर निंदनीय हमले किए हैं और हमारे दर्जनों लोगों को मार डाला है।”

यह भी पढ़ें- लॉस एंजिल्स में पुलिस की गोलीबारी में सिख समुदाय के शख्स की मौत, लोगों ने उठाए सवाल

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे लिखा, “मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति व्यक्त की गई संवेदनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। हमने शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से पहले अपनी स्थिति में समन्वय स्थापित किया। भारत आवश्यक प्रयास करने और शिखर सम्मेलन से इतर होने वाली बैठकों के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है। मुझे निकट भविष्य में प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी होगी।”

ट्रंप टैरिफ तनातनी के बीच पीएम मोदी का चीन दौरा

बता दें कि भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इतना ही नहीं, रूस से तेल खरीदने को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्रंप ने 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इस बीच भारत और चीन के बीच करीबियां बढ़ रही हैं। इस बीच 7 साल बाद पीएम मोदी चीन दौरे पर हैं। यहां वे एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी। वहीं चीन से भारत के लिए रवाना होने से पहले वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः ‘आपके पास कोई ताकत नहीं’, ट्रंप के लगाए टैरिफ को US कोर्ट ने बताया गैरकानूनी