दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का तमगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया गया है। मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनकी अप्रूवल रेटिंग 77 फीसदी चल रही है। दूसरे नंबर पर इस समय मेक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर हैं जिनकी अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तो सिर्फ 37 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग लेकर बैठे हैं और आठवें पायदान पर हैं।
अब ये कोई पहली बार नहीं है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी किसी एजेंसी के सर्वे में सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर सामने आए हों। समय-समय पर ऐसे सर्वे होते रहे हैं और ज्यादातर पीएम मोदी ही पहले स्थान पर देखे गए हैं। बड़ी बात ये है कि 9 साल बाद भी उनकी अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है, यानी कि उतने लोग अभी भी उन्हें पसंद करते हैं।
वहीं सर्वे में एक बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि वर्तमान में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सबसे कम लोकप्रिय नेता हैं। उनकी डिसएप्रूवल रेटिंग ही 56 फीसदी चल रही है। यानी कि भारत के खिलाफ आरोप लगाकर थोड़ी बहुत सुर्खियां कमाने की उनकी कोशिश नाकाम दिखाई दे रही हैं। वैसे पीएम मोदी को तो इसी सर्वे में अप्रैल और फिर हाल ही में सितंबर में भी सबसे लोकप्रिय नेता माना था। वे लंबे समय से टॉप पर बने हुए हैं।
ब्रांड मोदी की बात करें तो ये इस समय और ज्यादा मजबूत बन चुका है। बीजेपी की जब से तीनों हिंदी पट्टी राज्यों में प्रचंड जीत हुई है, मोदी को लोकप्रियता सातवें आसमान पर है। माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव में भी वे अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। इसी वजह से उनकी अप्रूवल रेटिंग लगातार इतनी शानदार चल रही है।