अपनी दो दिवसीय केरल यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य के बीजेपी कार्यकर्ताओं को ‘जीत का मंत्र’ दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बूथ पर फोकस करें ताकि बीजेपी केरल जीत सके। अपने भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘बीजेपी की लाइफलाइन’ करार दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अपने मोहल्ले में लोगों के बीच लेकर जाएं। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ”मुझे केरल के कार्यकर्ताओं की क्षमता पर भरोसा है। आपकी पिछली उपलब्धियों को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि आप केरल में लोगों के दिल जीतोगे।”

शक्ति केंद्र इंचार्जों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि शक्ति केंद्र इंचार्ज को अपने मोहल्ले में लोगों के संपर्क में रहना चाहिए। आपको उनकी परेशानियां समझनी चाहिए। आप उन तक डिजिटल इंडिया के फायदे लेकर जाएं। आप फुटपाथ पर रेहड़ी लगाने वालों से वेलफेयर स्कीम के बारे में बात करें। अपने बूथ में आने वाले परिवारों की जिम्मेदारी लें। आप फर्स्ट टाइम वोटर से संपर्क  करें और यह तय करें कि कोई भी वोटर लिस्ट से बाहर न हो।

‘कोई भी केेंद्र की विकास योजनाओं से न रहे दूर’

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई भी केंद्र द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि आम लोगों की इनकम बढ़े और वो ज्यादा बचत कर सकें। नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में देश में पच्चीस करोड़ लोग गरीब से मुक्ति पाने में सफल रहे हैं।

कांग्रेस बोली- बीजेपी के दौरे से नहीं होगा कोई फायदा

केरल कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे का कोई फायदा नहीं मिलेगा और भगवा पार्टी साउथ के इस राज्य में अपना खाता नहीं खोल पाएगी। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि बीजेपी लोगों के बीच मतभेद पैदा करने और धर्म व पूजा स्थलों को राजनीति से जोड़ने का प्रयास कर रही है।