बीजेपी ने शनिवार को दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय में पत्रकारों के लिए ‘दिवाली मिलन’ समारोह का आयोजन किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कैबिनेट मंत्री के कई भी मौजूद थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम दिवाली के बाद ही होता तो अच्‍छा होता। उन्‍होंने कहा कि भारत में मनाए जाने वाले पर्व समाज को नई प्रेरणा देते हैं और दिवाली भी ऐसा ही एक त्‍योहार है। इस कार्यक्रम में देश के कई बड़े पत्रकार मौजूद थे। इनमें से कुछ ने पीएम के साथ सेल्फी भी ली। लेकिन सेल्फी लेने वाले इन पत्रकारों ने सोचा भी नहीं होगा कि ये सोशल मीडिया के निशाने पर आ जाएंगे।

शनिवार को जैसे ही पीएम मोदी के साथ पत्रकारों की तस्‍वीरें सामने आईं, वैसे ही टि्वटर #ModiMediaGate ट्रेंड करने लगा। देखिए, क्‍या ट्वीट कर रहे हैं लोग…