देश में कथित असहिष्णुता पर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय एकता को सबसे ऊपर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह ‘ एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की योजना को साकार करना चाहते हैं । उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे।

आकाशवाणी पर टेलिकास्‍ट ‘मन की बात’ प्रोग्राम में पीएम ने कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की चर्चा की थी। ये ऐसी चीज है जिसे लेकर सामाजिक जीवन में निरंतर जागरूकता बनी रहनी चाहिए। मोदी ने कहा, ‘‘ एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ इसको मैं एक योजना का रूप देना चाहता हूं । इस बारे में मैंने mygov.in पर सुझाव मांगे हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा कैसी हो ? लोगो क्या हो? जन-भागीदारी कैसे बढ़े ? क्या रूप हो? सारे सुझाव के लिए मैंने कहा था। मुझे बताया गया कि काफी सुझव आ रहे हैं। लेकिन मैं और अधिक सुझावों की अपेक्षा करता हूं। बहुत विशिष्ट योजनाओं के बारे में राय की अपेक्षा करता हूं।’’

मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पूरा सुनने के लिए नीचे क्‍लिक करें