प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद की कैंटीन में विभिन्न दलों से संबंध रखने वाले सांसदों के साथ लंच किया। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इन सांसदों की संख्या आठ थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद ही इन सांसदों को लंच पर इनवाइट किया था।
जिन सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लंच किया उनमें बीजेपी की हीना गावित, एस.फांगनोन कोन्याक, जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, एल मुरुगन, TDP के सांसद राममोहन नायडू, BSP के सांसद रितेश पांडे और BJD सांसद सस्मित पात्रा शामिल हैं।
पीएम मोदी के इस लंच कार्यक्रम को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सांसदों को दोपहर में करीब ढाई बजे लंच की अनौपचारिक जानकारी दी गई। इससे पहले उन्हें कॉल आई थी। सूत्रों के अनुसार, सांसदों से मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “चलिए आपको एक पनिशमेंट देनी है।”
लंच में पीएम मोदी और सांसदों ने क्या खाया?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी और सांसदों ने कैंटिन में लंच के दौरान शाकाहारी खाना और रागी के लड्डू खाए।