प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले लक्षद्वीप दौरे पर गए थे। वहां पर उनकी तरफ से ना सिर्फ स्थानीय लोगों से बात की गई, बल्कि वहां की संस्कृति को भी काफी करीब से समझने का मौका मिला। पीएम की तरफ से वहां लंबा समय बीच पर बिताया गया। उस सफर की कई तस्वीरें पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन तस्वीरों में पीएम का शांत रूप दिख रहा है, रोमांचित करने वाला अंदाज दिख रहा है और कुछ नया देखने-समझने की जिज्ञासा भी दिखाई दे रही है।

पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे को लेकर एक्स पर लिखा कि हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच जाने का मौका मिला था। वहां के बीचों की खूबसूरती देखकर मैं अभी भी हैरान हूं, वहां के लोगों विनम्रता बहुत ज्यादा है। मुझे तो Agatti, Bangaram जैसे इलाकों के स्थानीय लोगों से बात करने का मौका भी मिला। आज उसी दौरे की अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं।

पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की सारी तस्वीरें यहां देखिए-

जानकारी के लिए बता दें कि मिशन दक्षिण के तहत पीएम नरेंद्र मोदी दोनों केरल और लक्षद्वीप के दौरे पर गए थे। उनकी तरफ से दोनों ही राज्यों को कई सौगातें भी दी गईं। इस समय कर्नाटक हारने के बाद से बीजेपी के लिए दक्षिण में फिर पैर जमाना जरूरी है, उस लिहाज से भी पीएम के दौरे के अलग ही मायने निकाले गए थे।