PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सपा से मुलाकात की। यह समारोह कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ। पीएम मोदी ने भारतीय मूल के कामगारों से भी मुलाकात की और उन्हें आर्थिक लिहाज से बेहद अहम बताया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुवैती अमीर के निमंत्रण पर खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जो 43 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह के दौरान कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मिलकर खुशी हुई।

पीएम मोदी क्यों बोले? कुवैत में दिख रहा मिनी हिंदुस्तान

PM मोदी ने कार्यक्रम में की औपचारिक बातचीत

पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह भी कहा गया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने से दोनों नेतृत्वों को एक दूसरे के साथ अनौपचारिक बातचीत करने का अवसर मिला।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘हला मोदी’ नाम के कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों की विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने वैश्विक विकास में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि भारत में “विश्व की कौशल राजधानी” बनने की क्षमता है।

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित

पीएम मोदी ने कहा कि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिलाया है।

कुवैत पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय मूल के लोगों ने किया जोरदार स्वागत

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय शिक्षक कुवैती नागरिकों की अगली पीढ़ी का निर्माण कर रहे हैं, जबकि इंजीनियर और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं।

भारत और कुवैत ने किया था समझौता

पीएम मोदी को लेकर खास बात यह भी है कि वे जब भी किसी खाड़ी देश में जाते हैं तो वह भारतीय श्रमिकों से जरूर मुलाकात करते हैं। इसमें 2016 में सऊदी अरब के रियाद में मुलाकात से लेकर 2015 अबु धाबी में श्रमिक शिविर का दौरा था।

43 साल बाद कुवैत यात्रा पर पीएम मोदी

भारत और कुवैत ने 2021 में एक समझौता भी किया था, जिससे भारतीय कामगारों के कल्याण और अधिकारों को सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है।

इससे स्थानीय कानून तहत भारतीय कामगारों और इंप्लायर के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने और उनके अधिकारों को सुनिश्चित किया जाता है। यह कुवैत में भारतीय श्रमिकों को भलाई को लेकर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम मोदी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।