असहिष्णुता पर जारी बहस के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत में बहुलवाद सहित कई सामाजिक मजबूतियां हैं। असहिष्णुता के मुद्दे पर आलोचनाओं के बीच, हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है, जब मोदी ने विविधता और बहुलवाद की चर्चा की।
मोदी ने ‘इकॉनमिस्ट’ पत्रिका में एक लेख के जरिये देश में बहुलवाद का जिक्र किया। पत्रिका के पेरिस स्थित बिजनेस संवाददाता ने इसके कुछ अंश ट्वीट किए। इस पत्रिका के ताजा अंक के मुख्य पृष्ठ पर ‘द वर्ल्ड इन 2016’ शीर्षक के साथ मोदी सहित वैश्विक नेताओं के कार्टून चित्र प्रकाशित किए गए हैं।
मोदी के हवाले से लेख में कहा गया है, भारत में बहुलवाद सहित बहुत सामाजिक मजबूती है। प्रधानमंत्री ने अगले सप्ताह 18 महीने पूरे करने वाली उनकी सरकार से बड़ी उम्मीदों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार से बहुत उम्मीद की भावना है। निस्संदेह, कुछ उम्मीदें हमसे आगे हैं।