Central Vista Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। इंडिया गेट के पास कैनोपी के नीचे 28 फीट ऊंची जेट ब्लैक ग्रेनाइट की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई गई है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान नेताजी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से भी मुलाकात की और उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी। आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है। पीएम ने कहा, “अगर आजादी के बाद हमारा भारत सुभाष बाबू की राह पर चला होता तो आज देश कितनी ऊंचाइयों पर होता! लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद हमारे इस महानायक को भुला दिया गया। उनके विचारों को, उनसे जुड़े प्रतीकों तक को नजरअंदाज कर दिया गया।”
इस बीच DMRC ने जानकारी दी कि सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो बस सेवा देगी। इसमें नेशनल स्टेडियम सी-हेक्सागन के भैरों रोड से गेट नंबर 1 तक 6 बसों का संचालन होगा। यह सेवा शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक शुरू के एक सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगी।
बता दें कि दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का पुनर्विकास किया गया है। वहीं राजपथ का नाम अब बदल कर ‘कर्तव्य पथ’ कर दिया गया है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ लॉन जाने वाले लोगों को नई सुविधाओं में कई चीजें मिलने वाली हैं।
इसमें 6 नए पार्किंग स्थल, 400 से अधिक बेंच, सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए एम्फीथिएटर, महिलाओं के लिए 64 शौचालय, पुरुषों के लिए 32 और दिव्यांगों के लिए 10 शौचालय बनाए गए हैं। वहीं बाधा मुक्त क्रॉसिंग के लिए अंडरपास, 16 स्थायी वॉकवे ब्रिज और 16.5 किलोमीटर पैदल चलने वाले पैदल मार्ग बनाए गए हैं।
इसके अलावा सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं आज लोगों को सेंट्रल विस्टा के आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक से जूझना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री मोदी आज ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।
ट्रैफिक का हाल:
एक ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि हमारी तरफ से बच्चों सहित पैदल चलने वालों की सुरक्षा की सुविधा के लिए और यातायात की ठीक तरीके से आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भारी इंतजाम किया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि कर्तव्यपथ की तरफ लोग यात्रा करने के लिए अपने निजी वाहनों के उपयोग से बचें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि तिलक मार्ग (सी-हेक्सागन से भगवान दास रोड क्रॉसिंग तक), पुराना किला रोड (सी-हेक्सागन से मथुरा रोड तक), शेरशाह रोड (सी-हेक्सागन से मथुरा रोड तक) जैसी सड़कों से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
बता दें कि शाम 6 से 9 बजे तक प्रोजेक्ट से जुड़े 10 मार्ग रात तक बंद रहेंगे। इसके अलावा कई मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री के आज के कार्यक्रम की सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG के हाथों में है। इलाके में उद्घाटन से पहले किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की परमिशन नहीं होगी।
सुरक्षा के लिहाज से किसी को फोटो लेने की भी इजाजत नहीं होगी। सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन कार्यक्रम में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी सेंट्रल फोर्स के साथ-साथ निगरानी कर रहे हैं।
क्या है कार्यक्रम:
8 सितंबर को शाम 7 बजे पीएम मोदी नेताजी सुबाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके बाद 7:10 पर पीएम मोदी इंडिया गेट पहुंचेंगे। वहीं शाम 7:25 पीएम श्रमजीवियों से संवाद करेंगे। इसके बाद 7:30 बजे पीएम मोदी कर्तव्यपथ(राजपथ) का उद्घाटन करेंगे। वहीं 7:40 पर पीएम मोदी मंच पर पहुंचेंगे और 8:02 पर अपना संबोधन देंगे।
पीएम मोदी ने गुरुवार को सेंट्रल विस्टा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। पढ़ें हाइलाइट्स…
कर्तव्यपथ को लेकर बोले पीएम मोदी, इस निर्माण में लोगों को नजर आएगा भविष्य का भारत
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं देश के हर एक नागरिक का आह्वान करता हूं, आप सभी को आमंत्रण देता हूं। आइए इस नवनिर्मित कर्तव्यपथ को आकर देखिए। इस निर्माण में आपको भविष्य का भारत नजर आएगा। यहां की ऊर्जा आपको हमारे विराट राष्ट्र के लिए एक नया विजन देगी, एक नया विश्वास देगी।”
गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हम- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से सभी देशवासी जुड़े हुए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव में देश को आज एक नई प्रेरणा, नई ऊर्जा मिली है। आज हम गुजरे हुए कल को छोड़कर आने वाले कल की तस्वीर में नए रंग भर रहे हैं। आज जो हर तरफ ये नई आभा दिख रही है, वो नए भारत के आत्मविश्वास की आभा है।”
नेताजी के पास विचार, विजन और नेतृत्व की क्षमता थी- पीएम मोदी
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुभाषचंद्र बोस ऐसे महामानव थे जो पद और संसाधनों की चुनौती से परे थे। उनकी स्वीकार्यता ऐसी थी कि पूरा विश्व उन्हें नेता मानता था। उनमें साहस था, स्वाभिमान था। उनके पास विचार थे, विजन था। उनमें नेतृत्व की क्षमता थी, नीतियां थीं।
कर्तव्य पथ और नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, सशक्त नेतृत्व और दृढ़ संकल्प के परिणाम स्वरूप देश की सबसे बड़ी परिवर्तनकारी परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने नेताजी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों से मुलाकात कर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इन मूर्तिकारों को 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित भी किया।
सिंधिया बोले- देश को वैभव्य और एक नक्षत्र की तरह उभरने की क्षमता पर काम करना है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कर्तव्य पथ पर चलकर इस देश की वैभव्य और एक नक्षत्र की तरह उभारने की जो क्षमता हमारे देश में है उस पर हमें पूर्ण रूप से लगना है।
कर्तव्य पथ पर तैनात किए जाएंगे निजी सुरक्षा गार्ड
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर 80 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड नजर रखेंगे ताकि चोरी की घटनाएं ना हों और यहां स्थापित की गई सुविधाओं को भी नुकसान ना पहुंचाया जा सके। एक अधिकारी के मुताबिक, कम से कम दो महीने तक पुलिस कर्मियों और सुरक्षा गार्डों की भारी तैनाती रहेगी।
DMRC ने जानकारी दी कि सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो बस सेवा देगी। इसमें नेशनल स्टेडियम सी-हेक्सागन के भैरों रोड से गेट नंबर 1 तक 6 बसों का संचालन होगा। यह सेवा शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक शुरू के एक सप्ताह के लिए उपलब्ध रहेगी।
दिल्ली यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि सेंट्रल विस्टा व्यवस्था के संबंध में 450 से अधिक यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं अनुचित तरीके से पार्क किए गए वाहनों के लिए 28 क्रेनों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 50 से अधिक मोटरसाइकिल पुलिस भी तैनात है।
ये कुछ नई विशेषताएं हैं जो इंडिया गेट और राजपथ लॉन जाने वाले लोगों को देखने को मिलेंगी
संसद की मौजूदा बिल्डिंग 16,844 वर्ग मीटर और नई बिल्डिंग 20,866 वर्ग मीटर में फैली हुई है। इसमें महिलाओं के लिए लाउंज, लाइब्रेरी, सांसदों के लिए लाउंज, डाइनिंग एरिया जैसे कई कम्पार्टमेंट होंगे।
मोदी सरकार के सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्लान के तहत पूरा हुआ है। सितंबर 2019 में सेंट्रल विस्टा प्लान की घोषणा हुई थी। 10 दिसंबर 2020 को PM नरेंद्र मोदी ने इसकी नींव रखी थी।
नेताजी की मूर्ति को 280 मीट्रिक टन वजन वाले विशाल ग्रेनाइट पत्थर पर उकेरा गया है। मूर्ति बनाने के लिए इस्तेमाल में लाए गए विशाल ग्रेनाइट पत्थर को तेलंगाना के खम्मम से 1665 किलोमीटर दूर नई दिल्ली तक लाने के लिए 100 फुट लंबे 140 पहियों वाला एक ट्रक विशेष तौर पर तैयार किया गया था।
दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि कर्तव्यपथ की तरफ लोग यात्रा करने के लिए अपने निजी वाहनों के उपयोग से बचें और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
सेंट्रल विस्टा के आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक से जूझना पड़ सकता है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बच्चों सहित पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
शाम 7 बजे- नेताजी सुबाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण
शाम 7:10 पर पीएम मोदी इंडिया गेट पहुंचेंगे
शाम 7:25 पर पीएम श्रमजीवियों से संवाद करेंगे।
शाम 7:40 पर पीएम मोदी मंच पर पहुंचेंगे और 8:02 पर अपना संबोधन देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा परियोजना का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का भी अनावरण किया। बता दें कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में एक नया संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर के राजपथ का कायाकल्प का कार्य शामिल है। इसके अलावा इसमें नया प्रधानमंत्री आवास, अन्य कार्यालय और एक नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण शामिल है। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आम लोग इंडिया गेट से मानसिंह रोड पर भी नहीं जा सकेंगे। वहीं सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन समारोह सी-हेक्सागन में होने वाला है।