प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी फिलहाल ओडिशा पहुंचे हुए हैं। जहां पीएम मोदी ने ओडिशा के तालचर में एक फर्टीलाइजर प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। साथ ही ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार और कांग्रेस को निशाने पर लिया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि केन्द्र से एक रुपया निकलता है तो जरुरतमंदों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंच पाते थे। पूर्व में यह चोरी का सिलसिला था। लेकिन अब भाजपा की सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वह शत प्रतिशत लोगों के बैंक खाते में सीधा जमा हो जाए।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उनकी सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे पर एक ऐसा फैसला लिया है, जो दशकों पहले ले लिया जाना था। यह फैसला था तीन तलाक का। वोट खोने के डर से कोई भी इस मुद्दे पर बात करने को भी तैयार नहीं था। उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को समझा और जल्द से जल्द इस पर कानून बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को समझा और जल्द से जल्द इस पर कानून बनाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 4 सालों में केन्द्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों को बैंकिंग से जोड़ने में पूरा जोर लगा दिया। जनधन योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से अब तक ओडिशा में एक करोड़ 30 लाख लोग जुड़ चुके हैं। तालचर प्लांट की बात करते हुए पीएम मोदी ने इस प्लांट के काम को 36 महीने में पूरा कर लिया जाएगा और आपके आशीर्वाद से मैं फिर से आपके सामने आऊंगा और इसका लोकार्पण करुंगा। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और यही वजह है कि पीएम मोदी ने फिर से पीएम के रुप में आने के लिए ओडिशा की जनता से समर्थन मांगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस प्लांट से इस क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों के समय में कई कारखाने बंद हुए और वो कभी शुरु नहीं हुए। पहले की सरकारों ने तालचर प्लांट शुरु करने का फैसला तो किया, लेकिन इस पर काम शुरु नहीं हुआ। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस पर विचार किया और आज इसी का नतीजा है कि ओडिशा के लोगों को यह अवसर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि तालचर फर्टीलाइजर प्लांट से 894 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा, जबकि 5000 लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पीएम मोदी ने अपने ओडिशा दौरे पर राज्य के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात की।
