प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक की वार्षिक बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बाद में आपातकाल को 43 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आपातकाल को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने आपातकाल के दौरान सरकार का विरोध करने वाले लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता भी जाहिर की।
‘किशोर कुमार को कर दिया था बैन’- पीएम मोदी ने आपातकाल के समय को याद करते हुए कहा कि जब किशोर कुमार ने कांग्रेस के एक कार्यक्रम में गाने से इंकार कर दिया था तो सरकार ने टीवी और रेडियो में बजने वाले उनके गानों पर ही बैन लगा दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ इस तरह का माइंडसेट था कांग्रेस पार्टी का उस वक्त। पीएम मोदी ने कहा कि आपातकाल के दिन को काले दिन के रुप में इसलिए मनाया जाता है ताकि आज की पीढ़ी उसके बारे में जान सके। आज के लोगों के लिए आपातकाल के बारे में समझना बेहद मुश्किल है क्योंकि लोगों ने आपातकाल जैसे अनुभव महसूस नहीं किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपातकाल के समय भारत एक जेल में तब्दील हो गया था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस खासकर परिवार को जब भी लगता है कि उनकी सत्ता जाने वाली है तो वह झूठ फैलाने में जुट जाते हैं। कांग्रेस कहती है कि देश असहिष्णुता और डर का माहौल है और केवल कांग्रेस ही इसे बदल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह सबसे बड़ा झूठ है।
आपातकाल के दौरान मीडिया पर लगे प्रतिबंधों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि राजीव गांधी ने मीडिया के साथ क्या किया और किस तरह के प्रतिबंध लगाए। मुझे दोबारा उनकी याद दिलाने की जरुरत नहीं है। पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं रामनाथ गोयनका समेत उनके जैसे पत्रकारों को सलाम करता हूं, जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हुए। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत आपातकाल को एक काले समय के रुप में याद करता है, जहां हर संस्थान को विकृत कर दिया गया और डर का माहौल बनाया गया।
