दोबारा सत्ता हासिल करने के बाद मोदी सरकार अपने अगले कार्यकाल में कामकाज में कोई ढिलाई नहीं बरतने के मूड में दिखाई दे रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी खुद अपने मंत्रियों को पूरे समर्पण और समझ के साथ काम करने की सलाह दे रहे हैं। इकॉनोमिक टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को एक गुरुमंत्र दिया है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से कहा है कि ‘पहले तो वह अपने विभाग की बारीकियों को समझें, इसके बाद सावधानीपूर्वक काम करते हुए आगे बढ़ें।’ प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों को विवादों से भी दूर रहने की सलाह दी और कहा कि ‘जिन मुद्दों पर विवाद हो सकता है, उनसे वह दूर रहें और सरकार की इमेज को साफ रखें।’

प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रालयों की जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह से समर्पण और गंभीरता दिखाने की सलाह दी, ताकि सरकारी योजनाएं ठीक तरह से लागू हो सकें और अधिकारी आपका सम्मान करें। पीएम ने मंत्रियों को अपने ऑफिस में ज्यादा वक्त देने की बात कही। साथ ही अपने काम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई बड़ा फैसला करने या उसे मीडिया को बताने की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी सरकार के प्रति नकारात्मक और गलत खबरों को तुरंत ही सही तथ्यों के साथ काउंटर करने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार, कई मुद्दे, जो कि राजनैतिक विवाद का कारण बन सकते हैं, उन्हें तेजी से सुलझाने को कहा गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी उच्च शिक्षा के लिए लाए जा रहे बिल को तैयार करने के लिए 100 दिनों का एजेंडा बनाया गया है। साथ ही सरकार ने अब विभिन्न मुद्दों को संसद में ले जाने से पहले उन पर खूब सलाह-मशविरा करने को भी कहा है।