पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजें आ रहे हैं। रुझानों के मुताबिक बीजेपी नागालैंड में 25 और त्रिपुरा में 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, मेघालय में बीजेपी के लिए अच्छी खबर तो नहीं आई है लेकिन पार्टी के नेताओं ने संकेत दिए हैं कि वहां पर गठबंधन करके सरकार बनाई जा सकती है। इन तीनों राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनके उल्लास का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 10 मिनट के भीतर लगातार सात ट्वीट कर पार्टी नेताओं और कार्यक्रताओं को बधाई दे डाली। पीएम ने लिखा कि, ‘तीनों राज्यों के परिणाम देख लग रहा है कि वहां के लोगों ने बदलाव और विकास के लिए वोट किया है। अब हमारी जिम्मेदारी ये है कि हम कैसे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हैं।’

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बन रही है। इस जीत पर पीएम ने लिखा- ‘त्रिपुरा के मेरे भाइयों बहनों ने जो किया वह अविश्वसनीय है। उनके इस समर्थन और प्यार के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम त्रिपुरा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ अपने कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करते हुए पीएम ने लिखा- ‘त्रिपुरा की जीत कोई मामूली जीत नहीं है। शून्य से शिखर तक पहुंचने की ये गाथा हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और संगठन की शक्ति को दर्शाती है।’ पीएम ने ये भी लिखा कि, ‘त्रिपुरा की जीत जुल्मी ताकतों पर लोकतंत्र की जीत है। आज डर पर शांति और अहिंसा की जीत हुई है।’

मेघालय में पार्टी के प्रदर्शन के लिए भी पीएम ने वहां के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य में लोगों के बीच उनकी समस्याएं सुनने के लिए अपने कार्यकर्ताओं का भी शुक्रिया अदा किया।

वहीं नागालैंड में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी को इतनी सीटें जिताने के लिए भी पीएम ने वहां के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने नागालैंड को लोगों को आश्वस्त कराया कि वह प्रदेश के विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।

पीएम ने इस कड़ी के अपने आखिरी ट्वीट में लिखा कि, ‘चुनाव दर चुनाव लोग बीजेपी और एनडीए को जिस तरह से अपना समर्थन दे रहे हैं उस हिसाब से ये कहा जा सकता है कि लोग सकरात्मकता और विकास के लिए वोट कर रहे हैं। लोगों के पास नकारात्मक राजनीति करने वालों के लिए कोई समय नहीं है।’