पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही फायरिंग के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई। पड़ोसी देश की तरफ से की जा रही फायरिंग में कई भारतीय नागरिक हताहत हुए हैं, जिसे लेकर पीएम मोदी चिंतित हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल (एलआेसी) पर बढ़ते तनाव का असर कारोबार पर भी पड़ने लगा है। अधिकारियों ने पिछले दो दिनों से की जा रही जबर्दस्त शेलिंग में जम्मू-कश्मीर के आठ नागरिकों की मौत के बाद कॉस-बॉर्डर व्यापार बंद कर दिया है। पिछले 13 साल में किसी दिन होने वाली नागरिकों की मौतों की सबसे ज्यादा संख्या मंगलवार को देखने केा मिली, जब जम्मू क्षेत्र में दोनों तरफ से सैनिकों ने एक-दूसरे के ठिकानों पर फायरिंग की। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दोनों राष्ट्रों ने एक-दूसरे को संघर्षविराम के उल्लंघन का दोषी बताया है। मंगलवार सुबह शुरू हुई शेलिंग और छिटपुट फायरिंग पूरे दिन जारी रही, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एलओसी पर लगातार फायरिंग कर रही है पाकिस्तानी सेना, देखें वीडियो:
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर में मंगलवार(1 नवंबर) को आठ नागरिकों की मौत हो गई। मरने वाले लोग सांबा जिले से थे। मरने वालों के प्रति सहानुभूति जताते हुए जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया था। उन्हाेंने कहा, ”उनका (पाकिस्तान) का नागरिकों पर हमला करना निंदनीय है। भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। वह विएना संधि का भी उल्लंघन कर रहा है। विश्व समुदाय को आगे आकर इससे निपटने की जरूरत है।
भारत व पाकिस्तान के बीच सिंतबर में कश्मीर के उरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद से तनातनी चल रही है। उरी हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। इसके बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था। स्ट्राइक में पीओके में बने आतंकी कैंप्स को काफी नुकसान पहुंचा था। भारत की उस कार्रवाई से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और लगातार भारत पर हमले कर रहा है।
