अपनी सरकार की दूसरी वर्षगांठ मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सुशासन के माध्यम से पिछले दो साल में बदलाव आया है। उन्होंने भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेकने और सालों से लूट का शिकार बने लोगों के लिए जीवन आसान बनाने की प्रतिबद्धता जताई। प्रधानमंत्री इंडिया गेट पर केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर इसकी उपलब्धियों को प्रचारित करने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों, अमिताभ बच्चन समेत कई अभिनेताओं और अन्य बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर विपक्षी दल पर अवरोध खड़ा करने के एजंडे पर चलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोग इसे देख सकते हैं और सच ढूढ़ सकते हैं। कोयला ब्लॉक आबंटन समेत यूपीए सरकार के दौरान के घोटालों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की बुराई पर अंकुश लगाना इस सरकार का मुख्य ध्येय रहा है। लोग पिछले शासन से तुलना कर इसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जबतक हम पिछली सरकार के दिनों के दौरान किए गए कामकाज को याद नहीं करेंगे, हम इस बात अहसास नहीं कर पाएंगे कि कौन सा बड़ा काम हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं देश के लोगों के सामने संतोष के भाव के साथ खड़ा हूं। हम अपने कामकाज का बारीक मूल्यांकन होने के बावजूद लोगों का विश्वास और उत्साह हासिल करने में समर्थ रहे हैं। लोगों का विश्वास दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इससे हमारा भी विश्वास बढ़ता है।’

Read More: 5 मिनट में दें 20 सवालों के जवाब और पाएं पीएम मोदी से मिलने का मौका

मोदी ने कहा, ‘मैं उन लोगों के बारे में ऐसा नहीं कह सकता जिनके लिए हमारा विरोध करना राजनीतिक कारणों से जरूरी है। यह तो स्वभाविक है। लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं। एकतरफ विकासवाद है तो दूसरी तरफ विरोधवाद है।’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने दुर्भावना से कोई फैसला नहीं किया। मोदी ने कहा, ‘मैं आपको यह आश्वस्त करने के लिए यहां हूं कि लोगों ने हमपर जो विश्वास व्यक्त किया, हम उस पर खरा उतरने के लिए हरचीज कर रहे हैं। देश ने देखा है कि कोई भी फैसला दुर्भावना से नहीं किया गया, कठोर परिश्रम में कोई कोताही नहीं की गई और हमने लोगों और राष्ट्र के हित को सर्वोपरि रखते हुए अपने आप को उनकी भलाई में समर्पित कर दिया।’ उन्होंने कहा, ‘यह सच है कि जिन्होंने पैसे बनाए हैं, वे मुश्किलों का सामना करेंगे और वे परेशानी महसूस करेंगे। किसने पैसे बनाए, कब बनाए, यह मेरा विषय नहीं है। यह गरीबों का पैसा है और उसे दूसरों के पास नहीं जाने दिया जाएगा।’

आंकड़े देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों में पैसे को गलत हाथों में जाने से रोककर सलााना करीब 36 हजार करोड़ रुपए बचाए गए। भ्रष्टाचार से जिन लोगों को फायदा हो रहा था, उन्हें ही परेशानी हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि मैं इतना अधिक काम करता हूं, फिर भी इतना विरोध का सामना करता हूं और गालियां सुनता हूं। वे मुझे मीडिया से अधिक संवाद करने और संचार रणनीति सुधारने की सलाह देते हैं। मैं उन्हें कैसे समझाऊं कि जो लोग 36 हजार करोड़ रुपए के लाभार्थी थे, जब मैंने सरकारी धन के इस लूट को रोक दिया तो वे मुझे गालियां देंगे ही न।’ उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा बदलाव लोगों में विश्वास जगाना और उनकी आकांक्षा पूरी करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम करना रहा है।

इस समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने सरकार की ओर विभिन्न क्षेत्रों में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया। ‘एक नई सुबह’ नाम के इस पांच घंटे के कार्यक्रम का दूरदर्शन ने पूरे देश में सीधा प्रसारण किया। किरेन रिजीजू, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबुल सुप्रियो जैसे युवा मंत्रियों ने ‘नई दृष्टि, नया भारत’ के बारे में बातें की। राठौड़ ने कहा, ‘वह हमारे बीच सबसे युवा हैं।’ बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन और दूरदर्शन की एंकर नीलम शर्मा ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री राम विलास पासवान ने सरकार के विद्युतीकरण कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे गरीबों और दलितों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार ग्रामीण आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए बहुत काम कर रही है जिससे ‘क्रांति’ आएगी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार ने कुपोषण से निपटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ किया है और बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बाल सुधार पहल की है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बाल टीकाकरण के बारे में बताया कि ‘मिशन इंद्रधनुष’ से यह पिछले दो साल में पांच-छह फीसदी बढ़ा है।

What will people who get affected due to the steps taken by the Govt to stop corruption do if not criticise?: PM Modi at India Gate