PM Modi Social media: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम एक ट्वीट किया कि वह Facebook, Twitter,Youtube, Instagram छोड़ने का मन बना रहा हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस ट्वीट पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। उन्होंने ट्वीट किया “इस रविवार सोच रहा हूं कि मैं अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट्स को छोड़ दूं। मैं इस बारे में आपको सूचित करूंगा।”
उनके इस ट्वीट पर पूर्व Congress चीफ राहुल गांधी ने पीएम के इस विचार पर सलाह दी कि आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स न छोड़ें, बल्कि नफरत छोड़ दें। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आप ऐसा करने के बजाय कृपया अपनी ‘ट्रोल आर्मी’ को समझाएं।
राजनीतिक हस्तियों के साथ-साथ आम यूजर्स ने भी पीएम मोदी के ट्वीट पर अपने रिएक्शन्स दिए हैं।@Ssaniya25 ने लिखा है सर, इस्तीफा भी दे दीजिए। @janardanmis ने लिखा है।हम आदेश नही कर सकते लेकिन विनम्र निवेदन तो कर ही सकते हैं.. कृपया आप ऐसा कर के हमलोगों से दूर चले जायेंगे.. आप ही से उम्मीद जगी है देश को, कम से कम इस माध्यम से आपसे जुड़ाव रहता है.. ऐसा लगता है आप अभिभावक के तौर पर हमारे इर्दगिर्द ही हो.. एक बार पुनः सोचिएगा।@karanku100 ने लिखा है, हां फिर टिकटॉक पर एक अकाउंट बना लीजिए। उधर बहुत स्कोप है।
@punit0022 ने लिखा है प्रधानमंत्री जी आप १२५ करोड़ लोगों की प्रेरणा हो हम लोग आप की वजह से शोसल मीडिया से जुड़े है अगर आप जाओगे तो हम लोग भी शोसल मीडिया छोड़ देंगे प्रधानमंत्री जीं ऐसा करना ठीक नहीं होगा करोड़ों लोगों तक आप अपनी बाते पहुँचाते है लोग आप की बातो से प्रेरणा लेते है ।