प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोवा पहुंच गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का गोवा आगमन पर स्वागत किया है। दोनों नेताओं की आज मुलाकात होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुलाकात में भारत-रूस के बीच अरबों डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। पुतिन ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज गोवा आ रहे हैं। आज से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो रही है।
गोवा के पणजी में आज (15 अक्तूबर) से शुरू हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और बिम्सटेक सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगे। इनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन भी शामिल है। मोदी शनिवार को पुतिन से मिलेंगे। इसी दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है। प्रधानमंत्री सोमवार का ब्राजील के राष्ट्रपति मिचेल टेमर से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। मोदी दक्षिण अफ्रीका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका के नेताओं से भी मिलेंगे। 16 अक्तूबर को भारत पहुंच रहीं म्यांमार की विदेशमंत्री आंग सान सू की भी मोदी से मुलाकात होगी।
स्पीड न्यूज देखिए
इस दौरान भारत और रूस के बीच चार युद्धपोत, पांच एस-400 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम और कामोव-226टी हेलीकॉप्टर का भारत में संयुक्त उत्पादन शुरु करने पर समझौते होंगे। दोनों देशों के बीच 200 हल्के हेलीकॉप्टरों की खरीद समेत कई अहम समझौतों पर बातचीत अंतिम दौर में है। सरकार में पदस्थ एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “भारत और रूस फिर से नजदीक आए हैं। हम रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर मास्को के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे संबंधों की प्रगाढ़ता का एक नमूना एस-400 एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम की खरीद है। अमेरिका के साथ भी हमारे रिश्ते अच्छे हैं लेकिन मास्को के साथ हमारी दोस्ती पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़नेवाला है।”
ये रक्षा सौदे ऐसे माहौल में हो रहे हैं जब उरी में सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के साथ रूस के पहले संयुक्त सैनिक अभ्यास की खबरें आई थीं। हालांकि, भारतीय अधिकारियों को भरोसा है कि पाकिस्तान के साथ संयुक्त सैनिक अभ्यास के बावजूद नई दिल्ली और मॉस्को के बीच पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता कम नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच अभी भी दोस्ती मजबूत है और उस पर पाकिस्तान का कोई असर पड़नेवाला नहीं है।
India welcomes you, President Putin! Wishing you a fruitful India visit. @KremlinRussia_E
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2016
Read Also-पढ़िए भारत-रूस के बीच किन-किन रक्षा सौदों पर होंगे समझौते