कश्मीर के उरी में आर्मी बेस पर हमले के बाद से बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी नाराज हैं। ऑनलाइन पॉर्टल रेडिफ के अनुसार सूत्रों ने एक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने यह जानकारी प्रधानमंत्री से सोमवार सुबह मुलाकात के बाद दी। उन्होंने बताया कि मोदी आक्रामक और पलटवार के मूड में थे। उन्होंने पिछले दो साल में पीएम मोदी को इस तरह के मूड में कभी नहीं देखा। बैठक के दौरान पीएम ने उरी हमले को लेकर मौजूद लोगों से कड़े सवाल पूछे। मंत्री का कहना है कि पीएम के दिमाग में इस हमले के पलटवार को लेकर कुछ चल रहा है। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद पीएम ने ट्वीट कर बताया था कि जो लोग भी जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
पीएम ने कहा था, ”हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और देश को भरोसा दिलाते हैं कि इस हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। देश शहीदों की सेवा को हमेशा याद रखेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” उरी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हुए हैं। यह हमला रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। शहीद होने वाले जवानों में 15 बिहार और 2 डोगरा रेजीमेंट के हैं। इस हमले में शामिल चारों आतंकियों को भी मार गिराया गया है। सेना के अनुसार हमले में जैश ए मोहम्मद का हाथ हो सकता है। माना जा रहा है कि हाल ही में सलमाबाद नाला के पास एक क्षेत्र से घुसे आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया।
सेना ने एक बयान में कहा, ”भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने उरी स्थित एक यूनिट के प्रशासनिक बेस के पिछले हिस्से को निशाना बनाया। प्रशासनिक बेस में विभिन्न यूनिटों के बड़ी संख्या में सैनिक मौजूद थे जो अपनी ड्यूटी बदल रहे थे। वे तंबुओं और अस्थाई शिविरों में रहते थे जिनमें आग लग गई और परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।” हमले के बाद से राजनीतिक दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित भाजपा सांसद आरके सिंह और पार्टी महासचिव राम माधव ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पलटवार किया जाए। ऐसा न करना कायरता होगी।
Viral Video: तब पाकिस्तानी हमलों पर मोदी ने मनमोहन से कहा था- डूब मरो…
[jwplayer 5DvsPgeO]