भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 84वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कलाम की कमी को भरना एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर कलाम राष्ट्रपति से पहले राष्ट्र रत्न थे। वे अवसर नहीं, नई चुनौती खोजते थे। उनका व्यक्तित्व जीवंत था। वे खुद को एक शिक्षक के रूप में देखते थे। 

 

भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर कलाम का निधन 27 जुलाई को हो गया था। वह भारत के 11वें राष्ट्रपति थे और इस पद पर उनका कार्यकाल वर्ष 2002 से 2007 तक रहा। राष्ट्रपति बनने से पहले कलाम चार दशक तक वैज्ञानिक और विज्ञान प्रशासक रहे। उन्होंने मुख्य तौर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में अपनी सेवाएं दीं।

वह भारत के असैन्य अंतरिक्ष कार्यम और सैन्य मिसाइल विकास प्रयासों से जुड़े रहे। उनके इस योगदान के चलते उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage at the bust of the former President of India, Dr. A.P.J. Abdul Kalam, on his 84th birth anniversary, at DRDO Bhawan, in New Delhi on October 15, 2015.
(PHOTO-PIB)

मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying the floral tributes at the bust of the former President of India, Dr. A.P.J. Abdul Kalam, on his 84th birth anniversary, at DRDO Bhawan, in New Delhi on October 15, 2015.
(PHOTO-PIB)

Also Read: ‘मिसाइल मैन’ अब्दुल कलाम क्यों करते थे अखबार बेचने का काम, पढ़ें यहां…

The Prime Minister, Shri Narendra Modi visiting the exhibition "A Celebration of Dr. Kalam's Life", organised at DRDO Bhawan, in New Delhi on October 15, 2015.

प्रधानमंत्री ने राजधानी में डॉ. कलाम पर एक फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the 84th birth anniversary celebrations of the former President of India, Dr. A.P.J. Abdul Kalam, at DRDO Bhawan, in New Delhi on October 15, 2015. The Union Ministers, Shri Manohar Parrikar, Shri M. Venkaiah Naidu, Shri Ravi Shankar Prasad and Dr. Harsh Vardhan are also seen.
(PHOTO-PIB)

मोदी ने डॉक्टर कलाम के गांव में एक स्मारक बनाए जाने की घोषणा भी की।