PM Modi in Ukraine: रूस से जारी यूक्रेन के भीषण युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकटग्रस्त यूक्रेन के दौरे पर हैं। इस दौरान आज उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है। दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच आज दोनों देशों के रिश्तों को लेकर अहम कूटनीतिक बैठक भी होनी है। पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात की पहली तस्वीरे सामने आई हैं, जो कि राजधानी कीव की हैं। इनमें पीएम मोदी जेलेंस्की से हाथ मिलाते और फिर उनके कंधे पर हाथ रखे नजर आए हैं।
पीएम मोदी की यूक्रेन में यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। जेलेंस्की से पीएम मोदी की मुलाकात कीव में शहीद प्रदर्शनी यानी शहीदों के लिए बने मेमोरियल में हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया और उनके कंधे पर हाथ भी रखा।
पहले रूस यात्रा पर गए थे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे और अंतिम चरण के लिए पोलैंड से कीव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन का इस्तेमाल किया। इस यात्रा के दौरान उन्हें करीब 10 घंटे का समय लगा था। खास बात यह है कि पिछले महीने ही पीएम मोदी ने रूस यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। उस यात्रा के लगभग 6 हफ्तों बाद यूक्रेन पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा संकेत दे रही है, कि वे दोनों ही देशों के बीच कूटनीतिक लिहाज से समनव्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर पीएम मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को टैग करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें लिखा कि आज मैंने कीव में शहीदों की मेमोरियल में जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने दुख से उबरने की शक्ति मिले।
इटली में जेलेंस्की से हुई थी PM मोदी की मुलाकात
गौरतलब है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से पीएम मोदी की आखिरी मुलाकात इटली में जी-7 समिट के दौरान इटली के ही अपुलिया में हुई थी उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को बताया कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपने साधनों के भीतर सब कुछ करना जारी रखेगा और शांति का रास्ता “बातचीत और कूटनीति” के माध्यम से है।
‘समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता’, PM मोदी ने पोलैंड की धरती से दुनिया को दिया बड़ा संदेश
पीएम मोदी ने उस दौरान रूस यू्क्रेन युद्ध को लेकर कहा था कि भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं किया जा सकता। किसी भी संकट में निर्दोष लोगों की जान जाना पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
ऐसे में यह माना जा रहा है कि आज राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ आज होने वाली पीएम मोदी की मुलाकात, द्विपक्षीय मोर्चे पर काफी अहम होगी।