प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में सऊदी अरब में सम्मानित किए गए थे अब पीएम मोदी के हिस्से एक और पुस्कार आता नजर आ रहा है। दरअसल पीएम मोदी को उनके महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से पीएम मोदी को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के लिए उन्हें बिल गेट्स की संस्था सम्मानित करेगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने इस बात की जानाकरी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा एक और पुरस्कार और हम भारतीयों के लिए एक और गर्व भरा क्षण, पीएम मोदी की मेहनत और पहल की वजह से दुनिया भर से तारीफ मिलती है।

साल 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने पांच साल के कार्यकाल में भारत को खुले में शौच मुक्त बनाने की बात कही थी। इस अभियान को दो स्तर पर शुरू किया गया था। स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) जो पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के तहत संचालित है। और दूसरा स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) जो आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत चलाया गया है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी को अभी हाल ही में  उनकी विदेश यात्रा के दौरान भी उन्हें सम्मानित किया गया है। 24 अगस्त 2019 को  बहरीन में ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ सम्मान से पीएम मोदी को सम्मानित किया गया। उससे पहले पीएम मोदी को यूएई के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं जून 2019 में पीएम मोदी को मालदीव का ‘रूल ऑफ द निशान इज्जुद्दीन’ सम्मान मिला था और उससे पहले अप्रैल, 2019 में पीएम मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट एंड्रयू अवॉर्ड’ दिया गया था।