पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से शुक्रवार को नई ट्रेन महामना एक्‍सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन काफी खास है और अब तक की सभी ट्रेनों से अलग है। इसमें वर्ल्‍ड क्‍लास कोच लगे हुए हैं जिनमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं। ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत इन बोगियों को तैयार किया गया है। जानिए इस ट्रेन की खास बातें:

महामना एक्‍सप्रेस में एक फर्स्‍ट एसी, एक एसी टू टियर, नौ स्‍लीपर क्‍लास, चार जनरल क्‍लास और दो सेकंड क्‍लास कम लगेज वैन कोच होंगे। ट्रेन में पैंट्री कार भी होगा। सभी श्रेणी के कोच अन्‍य ट्रेन के मुकाबले दिखने और डिजाइन, दोनों में बेहतर होंगे।

ट्रेन हफ्ते में तीन दिन वाराणसी से दिल्‍ली के बीच चलेगी। ट्रेन के फर्स्‍ट एसी का किराया 3070 रुपए, सेकंड एसी का किराया 1815 रुपए और स्‍लीपर क्‍लास का किराया 480 रुपए है।

ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए स्‍लीपर क्‍लास में बेहतर डिजाइन की सीढि़यां लगाई गई है। ट्रेन की बोगियों को पैसेंजर एड्रेस सिस्‍टम और जीपीएस इन्‍फॉर्मेशन सिस्‍टम से लैस किया गया है।

इलेक्‍ट्र‍िकल सिस्‍टम और फायर सेफ्टी को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। बिजली की न्‍यूनतम खपत और बेहतर रोशनी के लिए एलईडी लाइटिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। डिब्‍बों में बड़े शीशे, प्‍लेटफॉर्म वॉश बेसिन, पानी के बेहतर नल, बदबू कंट्रोल करने का सिस्‍टम, एक्‍जॉस्‍ट फैन, एलईडी लाइट और डस्‍टबिन लगाए गए हैं।

See Pics: 

यह ट्रेन नई दिल्‍ली से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम छह बजकर 35 मिनट पर चलेगी। अगले दिन सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। 22417 नंबर की ट्रेन वाराणसी से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम छह बजकर 35 मिनट पर चलेगी। अगले दिन सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर दिल्‍ली पहुंचेगी।

देंखें इस ट्रेन के अंदर का वीडियो, जो बताता है इसकी खासियतें: