PM Modi Talk To Shubhanshu: स्पेस गए शुभांशु शुक्ला से PM मोदी की खास बातचीत हुई है, उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान हैं और वे शुभांशु से बात करते हुए दिख रहे हैं। पीएमओ ने ही एक्स इस बातचीत की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान ना सिर्फ शुभांशु की जमकर तारीफ की है बल्कि उन्होंने इसे गगनयान मिशन का पहला अध्याय भी बता दिया है।

शुभांशु ने बताया, क्या-क्या खाने की चीजें लेकर गए

पीएम मोदी से बातचीत के दौरान शुभांशु ने कहा कि मैं यहां बिल्कुल ठीक हूं, बहुत अच्छा लग रहा है, एक नया एक्सपीरियंस है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यहां पर कई तरह की चुनौतिया हैं, पीएम मोदी से बातचीत के दौरान भी उन्हें अपने पैर बांधने पड़े थे। शुभांशु ने यह भी जानकारी दी कि वे अपने साथ गाजर का हवाल, मूंग दाल का हलवा और आमरस लेकर गए हैं। वे सभी को भारत की संस्कृति का अहसास करवाना चाहते हैं।

पीएम मोदी का खास संदेश

पीएम मोदी ने भी शुभांशु को एक खास संदेश देते हुए कहा कि आज मैं विश्वास से कह सकता हूं कि ये भारत के गगनयान मिशन की सफलता का पहला अध्याय है। आपकी ये ऐतिहासिक यात्रा सिर्फ अंतरिक्ष तक सीमित नहीं है, ये हमारी विकसित भारत की यात्रा को तेज गति और नई मजबूती देगी। भारत अब दुनिया के लिए space की नई संभावनाओं के द्वार खोलने जा रहा है। अब भारत सिर्फ उड़ान नहीं भरेगा, भविष्य में नई उड़ानों के लिए मंच तैयार करेगा।

युवाओं से पीएम मोदी की अपील

प्रधानमंत्री ने आगे बोला कि शुभांशु, चंद्रयान की सफलता के बाद देश के बच्चों में, युवाओं में विज्ञान को लेकर एक नई रुचि पैदा हुई, अंतरिक्ष को explore करने का जज्बा बढ़ा। अब आपकी ये ऐतिहासिक यात्रा उस संकल्प को और मजबूती दे रही है। आज बच्चे सिर्फ आसमान नहीं देखते, वे ये सोचते हैं कि मैं भी वहां पहुंच सकता हूं। यही सोच, यही भावना हमारे भविष्य के space missions की असली बुनियाद है।

शुभांशु के वायरल वीडियो

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि यह पहले से तय था कि पीएम मोदी की शुभांशु शुक्ला से स्पेस स्टेशन में बात होनी थी। उसी कड़ी में शनिवार को यह तस्वीर भी सामने आई है। वैसे इससे पहले शुभांशु के कुछ वीडियो मैसेज जरूर सामने आ चुके हैं जहां वे स्पेस स्टेशन में पहुंचकर खासा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। उनकी तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि यह अकेले उनकी उपलब्धि नहीं है बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का पल है।

क्या है Axiom-4 मिशन?

बता दें कि वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन पर गए हुए हैं। वे 14 दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहने वाले हैं। इस मिशन की बात करें तो यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए चौथा प्राइवेट ह्यूमन स्पेसफ्लाइट मिशन है, इसे अंतरिक्ष के कमर्शिलाइजेशन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब बताया जा रहा है कि इस मिशन के जरिए सभी एस्ट्रोनॉट्स माइक्रोग्रैविटी में 60 साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स करने वाले हैं।

स्पेस स्टेशन पहुंचने से पहले बोले थे शुभांशु

अब इतना सबकुछ क्योंकि करना है, ऐसे में उत्साह भी अलग ही चल रहा है। कुछ दिन पहले इस एक्सपीरियंस को लेकर शुभांशु ने कहा था कि सभी को नमस्कार फ्रॉम स्पेस। कल से मुझे बताया गया है कि मैं बहुत सो रहा हूं, जो एक अच्छा संकेत है। मैं इसकी अच्छी तरह से आदत डाल रहा हूं, नजारों का आनंद ले रहा हूं, पूरे अनुभव का आनंद ले रहा हूं। एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं। अंतरिक्ष में कैसे चलना है और कैसे खाना है। गलतियां करना अच्छा है, लेकिन किसी और को भी ऐसा करते देखना बेहतर है।

ये भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला अपनी कामयाबी में पत्नी का मानते हैं बड़ा योगदान