महात्‍मा गांधी के पोते कनुभाई गांधी और उनकी पत्‍नी के वृद्धाश्रम में रहने की खबरें मीडिया में आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात का संज्ञान लिया है। मोदी ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉक्‍टर महेश शर्मा को कनुभाई से मिलने भेजा। इसके बाद, कनुभाई ने फोन पर मोदी से बातचीत की। मुलाकात के बाद कनुभाई ने कहा कि वे बेहद खुश हैं। कनुभाई ने कहा, ‘वे (महेश शर्मा) मुझसे मिलने यहां आए। हमने अच्‍छी बातचीत की। मैंने मोदी का पुराना फैन हूं। उन्‍हें अब भी याद है कि मैंने पूर्व में उनकी मदद कैसे की।’

READ ALSO: विदेश दौरों पर महंगे होटल नहीं, Air India-One में सोते हैं PM Modi, जानें और खास बातें 

पीएमओ के टि्वटर अकाउंट से बताया गया कि मोदी और कनुभाई के बीच लंबी बातचीत हुई। उन्‍होंने गुजराती में आपस में बातचीत की। दोनों के बीच यह बातचीत बेहद अच्‍छी रही। बता दें कि इससे पहले मीडिया में इस तरह की खबरें आईं थीं कि कनुभाई वृद्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर हैं और कांग्रेसी नेताओं ने उनकी कोई सुध नहीं ली। पीएम ने शर्मा को निर्देश दिए थे कि वे कनुभाई से मिलकर उनकी समस्‍या को जानें और इसकी रिपोर्ट उन्‍हें दें।

कनुभाई ने 17 साल की उम्र में भारत छोड़ दिया था। उन्‍होंने मेसाचुसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी में पढ़ाई की। इसके बाद वे नासा के लैंग्‍ले रिसर्च सेंटर में काम किया। उनकी पत्‍नी बायोकेमेस्‍ट्री में डॉक्‍टरेट हैं। उन्‍होंने भी अमेरिका में काम किया। अमेरिका से 2014 में लौटने के बाद कनुभाई आश्रमों और वृद्धाश्रमों में दिन गुजार रहे हैं। वे और उनकी पत्‍नी शिवलक्ष्‍मी साउथ दिल्‍ली के गौतमपुरी स्‍थ‍ित गुरु विश्राम वृद्धाश्रम में रह रहे हैं।