PM Narendra Modi on 2002 Godhra Riots | PM Modi Podcast: मशहूर अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट किया। इस पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कई सवालों का जवाब दिया। यह पॉडकास्ट 3 घंटे से भी अधिक समय का है। इस पॉडकास्ट में गोधरा कांड का भी जिक्र किया गया है और पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया है।
‘मुझे विधायक बने हुए सिर्फ तीन ही दिन हुए थे’
गोधरा कांड से जुड़े सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि यह अकल्पनीय त्रासदी थी और मुझे विधायक बने हुए सिर्फ तीन ही दिन हुए थे। पीएम मोदी ने कहा कि यह घटना सभी के लिए दुखद थी और हर कोई शांति पसंद करता है। पीएम मोदी ने कहा कि 27 फरवरी 2002 को हम बजट सत्र के लिए विधानसभा में बैठे थे और यह मेरा तीसरा दिन ही था।
2002 से पहले गुजरात में 250 से अधिक बड़े दंगे हुए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “यह धारणा बनाई गई है कि यह अब तक का सबसे बड़ा दंगा था, जो कि गलत सूचना है। अगर 2002 से पहले के आंकड़ों की समीक्षा करेंगे तो गुजरात में लगातार दंगे हुए हैं। कहीं ना कहीं लगातार कर्फ्यू लगाया जाता था। यहां पर पतंगबाजी या मामूली साइकिल टक्कर जैसी छोटी-मोटी बातों पर भी हिंसा भड़क जाती थी। 2002 से पहले गुजरात में 250 से अधिक बड़े दंगे हुए। 1969 में तो दंगे करीब 6 महीने तक चले। इसलिए यहां पर दंगों का एक लंबा इतिहास रहा है।”
पीएम मोदी ने गोधरा दंगे का कारण बताते हुए कहा, “ट्रेन में आगजनी की घटना ने कुछ लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित किया। केंद्र में सत्ता में बैठे विरोधियों ने हमारी सरकार के खिलाफ आरोप लगाने की कोशिश की। लेकिन कोर्ट ने स्थिति को देखा और हमें निर्दोष पाया। हमारे राजनीतिक विरोधी चाहते थे कि हमारे खिलाफ आरोप सही साबित हों। जो लोग जिम्मेदार थे उन्हें अदालत से न्याय मिला।”
‘गोधरा के बाद गुजरात में दंगा नहीं हुआ’
पीएम मोदी ने कहा कि गोधरा के बाद गुजरात में किसी भी प्रकार का दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जहां हर साल किसी ने किसी तरह के दंगे होते थे, वहां पिछले 23 सालों में एक भी बड़ा दंगा नहीं हुआ है और पूरी तरह से राज्य शांतिपूर्ण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ – सबका विकास – सबका विश्वास और सबका प्रयास। पीएम मोदी ने कहा कि हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते और गुजरात विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। पॉडकास्ट में चीन के साथ संबंधों को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात