देश में बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की दूसरी एनिवर्सरी काफी जोरदार तरीके सेलिब्रेट करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी 26 मई को 2 साल पूरे कर रही बीजेपी सरकार 25 जून तक ‘विकास पर्व’ मनाएगी।
इस पर्व को विशेष रूप से मनाने के लिए सरकार की ओर एक थीम सॉन्ग पीएम मोदी ने रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग के लफ्जों में सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं हैं। गाने के बोल हैं–मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है।
“मेरा देश बदल रहा है…आगे बढ़ रहा है” #TransformingIndia https://t.co/aar5Kpyv0v
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2016
पीएम मोदी ने देर रात अपने आवास पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बैठक की। पीएम मोदी अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर 5 रैलियां कर सकते हैं। पीएम 26 मई को सहारनपुर में रैली करेंगे, जबकि दूसरी रैली 1 जून बालासोर (ओडिशा) में करेंगे।
अन्य तीन रैलियों की तारीख और स्थान फिलहाल तय नहीं हुए हैं। बीजेपी ने 30 ग्रुप बनाए है जो 200 लोकसभा सीट पर रैलियां, पब्लिक मीटिंग, सेमिनार, प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. हर ग्रुप इस तरह के छः प्रोग्राम अलग-अलग राज्यों में करेंगे।
