प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई दिनों से विदेशों दौरे पर हैं। आज सुबह ही वो नामीबिया पहुंचे हैं। नामीबिया के राष्ट्रपति नंद-नदैतवाह के निमंत्रण पर पीएम मोदी का ये दौरा है। जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। इसको लेकर विदेश मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति नंदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होनी है। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार नामीबिया की यात्रा पर हैं जबकि भारत से तीसरी बार कोई प्रधानमंत्री यात्रा कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से मिले और योग का भी संदेश देखने को मिला।

विदेशी दौरे पर गए पीएम मोदी का नामीबिया अंतिम यात्रा है। यहां से पीएम मोदी सीधे भारत आएंगे। पीएम मोदी नामीबिया के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बहुआयामी और गहरे ऐतिहासिक संबंधों की पुनरावृत्ति होगी।

ब्राजील ने दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ब्राजील की दो दिवसीय दौरे के समापन के बाद प्रधानमंत्री नामीबिया पहुंचे है। पीएम रियो में आयोजित हुए 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति के विशेष निमंत्रण पर पहुंचे थे। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं अपने अच्छे मित्र, राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार द्वारा मिले अद्भुत सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं।’ इस दौरान राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से भी सम्मानित किया

‘सोचता हूं यहां से कब जाना है…’, नितिन गडकरी ने दिल्ली को लेकर क्यों कही ये बात?

प्रधानमंत्री मोदी की विदेशी दौरे के अंतिम पड़ाव में नामीबिया पहुंचे हैं। इससे पहले वो घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और ब्राजील की यात्रा के दौरे पर थे। इसी दौरान पीएम ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का भी हिस्सा रहे।