लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अगले एक हजार दिनों में 18500 गांव को बिजली पहुंचाने का वादा किया, साथ ही छोटी नौकरियों में इंटरव्यू की अनिवार्यता समाप्त करने का आग्रह किया जिससे भ्रष्टाचार पर काबू पाया जा सके।
छींटदार केसरिया साफा और सुनहरा लिबास पहने प्रधनमंत्री मोदी ने राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद लगभग डेढ घंटे के अपने भाषण में कोई खास घोषणाएं न करते हुए इसी लाल किले की प्राचीर से अपने पिछले संबोधन से की गई घोषणाओं का लेखाजोखा दिया।
वन रैंक, वन पेंशन पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा, ‘इस तिरंगे की छत्रछाया और लाल किले की प्राचीर से मैं फिर से विश्वास दिलाता हूं कि हमने सिद्धांत रूप में वन रैंक, वन पेंशन को स्वीकार कर लिया है।
इस पर बात अंतिम दौर में पहुंची है। सम्पूर्ण राष्ट्र के विकास को ध्यान में रखते हुए, हर किसी को न्याय मिले, इसे ध्यान में रखते हुए 20..25 साल से लटकी इस समस्या के लिए हम रास्ता खोज रहे हैं, वार्ता चल रही है और मैं सुखद परिणाम की उम्मीद करता हूं ।’
उन्होंने युवाशक्ति के लिए ‘स्टार्टअप इंडिया’ की घोषणा करते हुए कहा कि स्टार्टअप देश को नया आयाम दे सकता है। देश के सवा लाख बैंकों की शाखाएं हैं और इसके जरिये वे आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी युवाओं को, दलितों को उद्यम के लिए रिण दें। स्टार्टअप के तहत बैंक महिलाओं को उद्यम लगाने में मदद करें।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आने वाले दिनों में स्टार्टअप इंडिया, देश के भविष्य के लिए स्टैंडअप इंडिया होगा।’ उन्होंने कहा कि हमारे देश में जो उद्योग अधिक से अधिक रोजगार देने का काम करेंगे, उनके लिए अलग से आर्थिक पैकेज होगा।