काशी में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा, ‘सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं और कौन से विकास कार्यों की चर्चा छोड़ दूं। ये सब योगी जी के नेतृत्व और यूपी सरकार की कार्य निष्ठा का कमाल है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को उनके यह तेवर रास नहीं आए। लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली।
पीएम मोदी आज अपने बनारस दौरे पर हैं। उन्होंने 1475 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलन्यास किया। चुनाव से पहले यह दौरा चुनावी तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। काशी दौरे में पीएम मोदी ने प्रदेश के योगी की जमकर पीठ थपथपाई। पीएम मोदी ने कोरोना प्रबंधन को लेकर सीएम योगी की तारीफ की। सोशल मीडिया पर लोगों को ये तारीफ रास नहीं आई। किसी ने नदियों में तैरती लाशों का जिक्र कर योगी के मैनेजमेंट को आईना दिखाया तो किसी ने किसी दूसरे तरीके से।
CM Yogi’s Efforts In Combating Covid Commendable: PM #PMinKashi @Real_Vivek2020 pic.twitter.com/gR4BVQNphA
— विवेक कुमार (Vivek Kumar) (@Real_Vivek2020) July 15, 2021
नदियों मैं बहती लासों पर अपने मुंह मै दही जमा लेने वाला एक प्रधान सेवक आज अपने मुंह मिट्ठू बन कर जूठ बोल रहा है और जनता सुन रही है सच मैं इस देश की जनता की रगो मैं अब पानी बहता है वर्ना इतना जूठ कौनसे देश की जनता सहन करती है
कहना चाहूंगा इस देश की जनता मूर्ख ही नही महामूर्ख है— Mangal Singh (@Mangalmeena_) July 15, 2021
ये बोलने से पहले कुछ तो शर्म कर लो सहाब। up से ज्यादा mismangement किसी और राज्य में नहीं हुआ। माँ गंगा में तैरती लाशों का हिसाब है आपके पास ?
— Sunil (@sunilkumardel) July 15, 2021
ट्विटर पर पीयूष अग्रवाल के हैंडल से योगी की तारीफ में पोस्ट किया गया कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी ने कोरोना की लड़ाई सफलता के साथ लड़ी है आज यूपी पूरे देश मे सबसे ज्यादा टेस्टिंग और सबसे ज्यादा वैक्सिन लगाने में प्रथम स्थान पर है। उसके बाद लोगों का गुस्सा फूट गया। स्वीट टीना के हैंडल से ट्वीट किया गया है कि सबसे ज्यादा मौतें और लाशें नहीं गिनवा रहे।
एडवोकेट राजेश यादव नाम के एक यूजर ने लिखा-आगामी चुनाव को देखते हुए माननीय मोदी जी का आगमन वाराणसी में हो गया है। फिर कुछ महीनों के लिए हम जुमलों से भरपूर चुनावी मनोरंजन होगा। उसके बाद बेरोजगार जनता सड़कों पर मोदी मोदी चिल्लाएगी कुछ पैसे लेकर उसके बाद भूखे पेट सो जाएगी। दलजीत ने कहा- लाशें तैर रही थीं शर्म करो।
जय जोशी ने लिखा-झूठ बोलने के आत्मविश्वास के लिये मोदी जी को कोई अवार्ड तो मिलना ही चाहिए। जितेंद्र ने लिखा-लेकिन केरल और महाराष्ट्र कॅरोना काबू करने में पूरी तरह असफल रहें हैं। केंद्र को कुछ करना चाहिए।
बीजेपी के महेश मेहता ने योगी की तारीफ में लिखा-आषाढ़ सुदी पंचमी नवरात्रि एवं काशी विश्वनाथ की असीम कृपा से कोरोना वायरस की महामारी पर करीब-करीब काबू कर लिया गया है। समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कोरोना के दर्द की जंजीर को अति शीघ्र तोड़कर आजादी दिलाएं हर हर महादेव ओम नमः शिवाय।
जब अपने ही एमएलए ने दिखाया था आईना
हर्षनर्धन के एलान के बाद मोदी हो गए थे लापरवाह
जब विदेशियों ने अपनी रिपोर्ट में मोदी सरकार को घेरा
वो बुरी तरह से ट्रोल हुए। राजेश दीक्षित ने तंज कसा-गंगा में बहती लाश भी नहीं दिखी साहब। मंगल सिंह ने लिखा-नदियों मैं बहती लाशों पर अपने मुंह मै दही जमा लेने वाला एक प्रधान सेवक आज अपने मुंह मिट्ठू बन कर जूठ बोल रहा है और जनता सुन रही है। सच मैं इस देश की जनता की रगों मैं अब पानी बहता है वर्ना इतना जूठ कौनसे देश की जनता सहन करती है। कहना चाहूंगा इस देश की जनता मूर्ख ही नही महामूर्ख है।
एक ने लिखा-ये बोलने से पहले कुछ तो शर्म कर लो साहेब। यूपी से ज्यादा mismangement किसी और राज्य में नहीं हुआ। माँ गंगा में तैरती लाशों का हिसाब है आपके पास?